जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। बरोनी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक जंवाली निवासी गोवर्धन शर्मा (65) पुत्र मांगीलाल है। वह शाम को पौते रेवतीरमण के साथ स्कूटी पर सवार होकर निवाई से टोंक आ रहा था। डीटीओ कार्यालय के पास किसी वाहन की टक्कर में दोनों घायल हो गए।
बरोनी थाना पुलिस ने शव को निवाई अस्पताल पहुंचाया तथा घायल को यहां अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां डेढ़ दर्जन घायल देर शाम कोटा से जयपुर की ओर जा रही लोक परिहवन सेवा की बस ने बमोर अण्डरपास के नीचे टैम्पो के टक्कर मार दी।
हादसे में टैम्पो सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। दर थाना प्रभारी नरेन्द्र जैन ने बताया कि सभी घायल हाजीपुरा निवासी हैं। इनमें टैम्पो चालक नासिर के अलावा सीमा, अजीजुन्निसा, मुजीब, हफीज, तीन वर्षीया नाबिया, एक वर्षीया आफिया, सलमान,
समरीन, सुल्ताना, सुभाना, खुशी, अजीजुन्निसा (द्वितीय) समेत अन्य घायल हो गए। सूचना पर विधायक अजीत मेहता, पुलिस उपाधीक्षक बृजेन्द्र भाटी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। नाबिया व मुजीब को जयपुर रैफर कर दिया गया।