सुरक्षा के कवच के साथ बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। समन्वयक सीताराम गुर्जर ने बताया कि बाल हितैषी पंचायत में बच्चों व बालिकाओं को घर-घर जाकर दूरी बनाकर सुरक्षा के साथ बचाव के उपायों को लेकर जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
बालिकाओं ने सेनिटेरी नेपकीन के वितरण में आ रही कठिनाई की समस्या बताई। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर को बालिकाओं के सुझाव भेजे जाएंगे। परियोजना के कार्यकर्ता कोरोना से बचाव सम्बन्धित उपायों को लेकर मोबाइल पर संदेश देकर सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर सरपंच पार्वती देवी एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह जगरवाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने के प्रयासों पर जोर दिया।
वारियर्स का सम्मान किया
टोंक. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदपुरा चौकी के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों का कोरोना वायिरर्स के रूप में बुधवार को सम्मान किया गया। डॉ. बुद्धि प्रकाश चौधरी, विनोद कुमार टेलर, मेल नर्स केशव नागर, कंपाउंडर गीता राम मीना, लैब टेक्निशियन शैतान सिंह का पूर्व जिला परिषद सदस्य कैलाशी देवी मीना, मीना समाज के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी राम मीना, जिला डेयरी सदस्य मंशाराम मीना, एडवोकेट छीतरलाल मीना, कन्हैयालाल मीना, पप्पूलाल मीना, रामराज, मनीष, हरेंद्र, चंपालाल आदि ने फूल बरसा, तिलक लगा, माला पहनाकर व साफा बंधवा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गए। उनमें दाना व पानी की व्यवस्था की गई।