scriptकिशोरी समूह ने किया जागरुक | Teenager group made aware | Patrika News
टोंक

किशोरी समूह ने किया जागरुक

कोई चीज छूने के बाद, बाहर से आने के बाद, साबुन से धोना है हाथटोंक. बमोर ग्राम पंचायत में जिले की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्राण्ड एम्बेसेडर सोना बैरवा के साथ किशोरी समूह की बालिकाओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने गीत के माध्यम से कहा कि कोई चीज छूने के बाद, 20 सैकेण्ड तक साबुन से हम सबको धोना है हाथ।

टोंकMay 28, 2020 / 09:09 pm

jalaluddin khan

किशोरी समूह ने किया जागरुक

किशोरी समूह ने किया जागरुक

किशोरी समूह ने किया जागरुक
कोई चीज छूने के बाद, बाहर से आने के बाद, साबुन से धोना है हाथ
टोंक. बमोर ग्राम पंचायत में जिले की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्राण्ड एम्बेसेडर सोना बैरवा के साथ किशोरी समूह की बालिकाओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने गीत के माध्यम से कहा कि कोई चीज छूने के बाद, 20 सैकेण्ड तक साबुन से हम सबको धोना है हाथ।
दो गज की दूरी के साथ-मास्क लगाना रखना याद। किशोरी प्रीति बैरवा, उषा बैरवा, महिमा बंशीवाल, अनिता रैगर, प्रियंका ने कोरोना योद्धा की तरह कोविड 19 के खिलाफ बचाव के लिए मुहीम चलाई है। उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस की ओर से चलाई जा रही लाडो परियोजना के अन्तर्गत किशोरी समूह की बैठक के दौरान बालिकाओं को मास्क वितरण किए गए।
सुरक्षा के कवच के साथ बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। समन्वयक सीताराम गुर्जर ने बताया कि बाल हितैषी पंचायत में बच्चों व बालिकाओं को घर-घर जाकर दूरी बनाकर सुरक्षा के साथ बचाव के उपायों को लेकर जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
बालिकाओं ने सेनिटेरी नेपकीन के वितरण में आ रही कठिनाई की समस्या बताई। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर को बालिकाओं के सुझाव भेजे जाएंगे। परियोजना के कार्यकर्ता कोरोना से बचाव सम्बन्धित उपायों को लेकर मोबाइल पर संदेश देकर सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर सरपंच पार्वती देवी एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह जगरवाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने के प्रयासों पर जोर दिया।


वारियर्स का सम्मान किया
टोंक. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदपुरा चौकी के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों का कोरोना वायिरर्स के रूप में बुधवार को सम्मान किया गया। डॉ. बुद्धि प्रकाश चौधरी, विनोद कुमार टेलर, मेल नर्स केशव नागर, कंपाउंडर गीता राम मीना, लैब टेक्निशियन शैतान सिंह का पूर्व जिला परिषद सदस्य कैलाशी देवी मीना, मीना समाज के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी राम मीना, जिला डेयरी सदस्य मंशाराम मीना, एडवोकेट छीतरलाल मीना, कन्हैयालाल मीना, पप्पूलाल मीना, रामराज, मनीष, हरेंद्र, चंपालाल आदि ने फूल बरसा, तिलक लगा, माला पहनाकर व साफा बंधवा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गए। उनमें दाना व पानी की व्यवस्था की गई।

Hindi News / Tonk / किशोरी समूह ने किया जागरुक

ट्रेंडिंग वीडियो