scriptमोर्चरी तक नहीं पहुंच पा रहे वाहन, हाथों मे ले जा रहे है शव | Taking the dead body to Morchery in hands | Patrika News
टोंक

मोर्चरी तक नहीं पहुंच पा रहे वाहन, हाथों मे ले जा रहे है शव

मोर्चरी तक नहीं पहुंच पा रहे वाहन, हाथों मे ले जा रहे है शव
 

टोंकDec 13, 2020 / 08:38 am

pawan sharma

मोर्चरी तक नहीं पहुंच पा रहे वाहन, हाथों मे ले जा रहे है शव

मोर्चरी तक नहीं पहुंच पा रहे वाहन, हाथों मे ले जा रहे है शव

दूनी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी प्रशासन की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते चारों ओर फेली गंदगी के कारण मरीजों में संक्रमण का भय बना है, साथ ही परिसर में बनी मोर्चरी के मार्ग किनारे एवं आस-पास उगे बबूलों एवं फेली गंदगी के कारण शव लेकर आने व जाने वाले वाहन मोर्चरी तक नहीं पहुंच पा रहे है। ऐसे में परिजनों को अपनों के शवों को हाथों में उठा वाहन से मोर्चरी व मोर्चरी से वाहन तक लेकर जाना पड़ रहा।
जबकि कई बार शवों के पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान उपखण्ड-तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहते है, लेकिन उनका ध्यान उक्त समस्या पर नहीं गया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय चिकित्सा विभागीय की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के चारों ओर गंदगी का आलम है। स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे के हालात तो बद से बदतर है। जगह-जगह कचरा एवं गंदगी दिखाई देती है।
खण्डर हुए आवास कचरा पात्र बने है तो जगह-जगह गंदगी एवं कचरे के ढेरों पर आवारा पशु मुंह मारते नजर आएंगे। इधर परिसर स्थित पीछे बनी मोर्चरी जाने वाले मार्ग की हालत खराब है। आए दिन शव लेकर आने व जाने वाले वाहनों को पचास मीटर दूर खड़ा करना पड़ रहा है। इसके बाद परिजनों एवं परिचितों को वाहन से मोर्चरी व मोर्चरी से वाहन तक शव हाथों में लेकर जाना पड़ता है।
हालांकि उक्त समस्या से चिकित्सा विभाग को कई बार अवगत कराया, लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नहीं हुई इससे समस्या दिनों-दिन बढ़ रही है। गौरतलब है कि गैरोली में हुई वृद्धा की हत्या के बाद स्वास्थ्य केन्द्र स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया था, इसके बाद शव लेकर जाने के लिए वाहन बुलाया गया तो वह मोर्चरी तक नहीं जा पाया, बाद में परिजनों एवं पुलिसकर्मियों ने शव को हाथों में उठाकर वाहन में रखाया। इस दौरान मुख्यालय की प्रशासक कही जाने वाली तहसीलदार सहित चिकित्सा विभाग के चिकित्सक मौजूद थे, लेकिन उक्त समस्या की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया।
साफ-सफाई कराई जाएगी
उक्त समस्या का समाधान करने को लेकर जल्दी ही मोर्चरी तक जाने वाले मार्ग सहित परिसर में उग आए बबूलोंं को कटाकर गंदगी की साफ-सफाई कराई जाएगी।
डॉ. सुनील शर्मा, चिकित्साप्रभारी सामुदायिक स्वसथ्य केन्द्र, दूनी

Hindi News / Tonk / मोर्चरी तक नहीं पहुंच पा रहे वाहन, हाथों मे ले जा रहे है शव

ट्रेंडिंग वीडियो