उन्होंने कहा कि मनुष्य सभी प्रकार की गलत संगतों को छोड़कर प्रभु की भक्ति के लिए समय निकाल दूसरों के दुख-दर्द में भागीदार बनें। गौरतलब है कि संत आवां से दूनी में मंगल प्रवेश के बाद गत तीन दिन से दूनी स्थित जैन मंदिर में हैं।
इस दौरान टोंक विधायक अजीत मेहता ने दूनी पहुंच संत शीतलराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व प्रधान चौथमल विजय, खेमराज मीणा, रामगोपाल चौधरी, पंकज गौखरू, सुरेश गौतम, चेतन, सुनील चंडालिया, मन्नीदेवी जाट थे।