टोंक

कांस्टेबल की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जान की लगा दी बजी, हर कोई कर रहा तारीफ

रोडवेज डिपो के समीप नाश्ता बनाने वाले एक ठेले पर लगे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई।

टोंकJul 14, 2023 / 06:22 pm

Nupur Sharma

टोंक/पत्रिका। रोडवेज डिपो के समीप नाश्ता बनाने वाले एक ठेले पर लगे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने बताया कि ठेले पर नाश्ता बनाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें

कैफे की आड़ में अनैतिक काम, पुलिस कार्रवाई में 3 लड़के-लड़कियों को पकड़ा

इस दौरान वहां रखे दो गैस सिलेंडरो की नलकी में अचानक आग लग गई। ऐसे में लोग घबरा गए। कुछ देर में ही ठेले के आस-पास से लोग काफी दूर चले गए। राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी।

यह भी पढ़ें

पत्नी को सुसाइड के लिए मजबूर करने के लिए सैनिक को मिली 5 साल की सजा

इस कोतवाली थाने के कांस्टेबल (चालक) राजेंद्र शर्मा ने जान जोखिम में डाल कर गैस सिलेंडरों में लगी आग को काबू करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही आग पर काबू भी पा लिया गया। जब आग पर नियंत्रण हो गया तो लोगों ने राहत पाई। बाद में कोतवाली थाने के राजेंद्र शर्मा का माला पहनाकर सम्मान किया गया। हालांकि आग लगने से ठेले पर नुकसान हुआ। वहीं समीप खड़ी 2 बाइक आग की चपेट में आ गई।

Hindi News / Tonk / कांस्टेबल की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जान की लगा दी बजी, हर कोई कर रहा तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.