टोंक

जिला परिषद व पंचायत समिति में स्थायी समितियों के निर्विरोध चुनाव

जिला परिषद टोंक की स्थाई समितियों के चुनाव जिला परिषद के सभा भवन में निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन गुप्ता की देखरेख में हुए।

टोंकAug 08, 2021 / 05:20 pm

pawan sharma

जिला परिषद व पंचायत समिति में स्थायी समितियों के निर्विरोध चुनाव

टोंक. जिला परिषद टोंक की स्थाई समितियों के चुनाव शनिवार को जिला परिषद के सभा भवन में निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन गुप्ता की देखरेख में हुए। इसमें अध्यक्ष एवं सदस्यों के चुनाव निर्विरोध हुए। प्रशासन स्थापना समिति तथा ग्रामीण विकास समिति की अध्यक्ष राज्य सरकार की ओर से स्वत: जिला प्रमुख सरोज बंसल है।
बाकी 4 समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। चुनाव के तहत ग्रामीण जल प्रदाय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्ष उप जिला प्रमुख आदेश कंवर चुनी गई। वित्त एवं कराधान समिति अध्यक्ष लवेश मीणा, विकास और उत्पादन कार्यक्रम समिति अध्यक्ष घीसी देवी गुर्जर, एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष किशन लाल बैरवा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं सदस्यों के रूप में चुनाव किए गए।
यहां भी हुआ चुनाव
देवली. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के आदेशानुसार देवली पंचायत समिति की छह स्थायी समितियों के चुनाव निर्विरोध हुए।चुनाव से गणेश राम जाट की अध्यक्षता में निर्वाचित सदस्यों की बैठक पंचायत समिति सभागार में हुई। सभी सदस्यों की सहमति से अनुपस्थिति एक महिला सदस्य को वित्त एवं कराधान समिति में सम्मिलित किया गया।

पंचायत समिति के निर्वाचन अधिकारी ( स्थायी समिति) एवं विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने बताया कि पंचायत समिति की स्थायी समितियों का गठन किया गया है। प्रशासन एवं स्थापना, वित्त एवं कराधान, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम, शिक्षा समिति, ग्रामीण जल प्रदाय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास समिति स्थायी समिति चुनाव पर चर्चा की गई, जिसके बाद चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई।
प्रशासन एवं स्थापना में प्रधान गणेश राम जाट अध्यक्ष, वित्त एवं कराधान समिति में उप प्रधान महादेव मीणा अध्यक्ष, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति में मुकेश बैरवा अध्यक्ष, शिक्षा समिति में रामसिंह अध्यक्ष, ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता समिति में पूजा कुमारी अध्यक्ष तथा ग्रामीण विकास समिति में प्रधान गणेश राम जाट अध्यक्ष चुना गया।

Hindi News / Tonk / जिला परिषद व पंचायत समिति में स्थायी समितियों के निर्विरोध चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.