22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवियों ने हास्य रचनाओं से गुदगुदाया, गीत व गजलों से पाई वाहवाही

साहित्य सेवा मंच के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने गीत और गजलों से श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी।

2 min read
Google source verification
कवियों ने हास्य रचनाओं से गुदगुदाया, गीत व गजलों से पाई वाहवाही

कवियों ने हास्य रचनाओं से गुदगुदाया, गीत व गजलों से पाई वाहवाही

निवाई. साहित्य सेवा मंच के तत्वावधान में शनिवार रात को माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत शाहपुरा से आई कवियित्री कुमारी सरोज ने सरस्वती वंदना से की। नैनवां से आए गीतकार लक्ष्मण शर्मा ने गोरी या थारी मुस्कान दिल पर छोड़े असी तान सुनाकर शृंगार रस की प्रस्तुति दी।

कवि टीकाराम राजवंशी ने मेरे ख्वाबों कि तू मालिका आदि गीत पड़े। केकड़ी से आए लाफ्टर फेम कवि कमलेश शर्मा ने अपने राजस्थानी हास्य से लोगों लोटपोट कर दिया। कवियित्री कुमारी सरोज ने अपने गीत और गजलों से श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी। टोंक से आए कवि अवधेश जैन ने मां पर रचानाएं सुनाकर भाव विभोर कर दिया।


मंच संचालक कवि हेमन्त चौबे गुलाबपुरा ने अपनी वीर रस की कविताओं से भारत माता की जयकारें लगवाएं। कवि रमेश घायल ने संदेश भरी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में साहित्य सेवा मंच के अध्यक्ष कुलदीप पारीक ने सभी अतिथियों एवं कवियों का आभार प्रकट किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता उम्मेदसिंह कसाना, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ कमल किशोर, कुलदीप विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद साहू, जितेंद्र खोलिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से संरक्षक सत्यनारायण वर्मा, सीटीओ विनोद खंगार, राजेश शर्मा, सुरेश सिंहवाडिया, गिर्राज सोनी, जीवन गौतम मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथि सम्मान समारोह सम्पन्न
निवाई. श्रीभैरू युवा शक्ति संगठन बस्सी के तत्वावधान में भैरव मंदिर परिसर में शनिवार की रात को सांस्कृतिक व अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक हेमराज सैनी व डांसर रामू मारवाडी, जय चौधरी ने प्रस्तुतिया दी।

कलाकारों ने प्रस्तुति से ग्रामीणों को सुबह 4 बजे तक बांधे रखा। डॉ.शोभाराम प्रजापत ने बताया कि अतिथि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि देवनारायण गुर्जर व सरपंच सांवरमल मीणा रहे समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच अमरसिंह सोलंकी ने की। मुख्यअतिथि देवनारायण गुजर्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का संगठन के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।