गत रविवार सुबह 9 बजे से गेट संख्या 9 को 10 सेमी तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 601 क्यूसेक की गई थी। जो बुधवार शाम तक यथास्थिति में जारी रही। बांध का गेज जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ ही सैकड़ों गांव व कस्बों में हो रही जलापूर्ति के बाद पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव है।
यह भी पढ़ें