टोंक

बीसलपुर बांध से अब तक 30 टीएमसी पानी हो चुका डिस्चार्ज

जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज बीते एक सप्ताह से लगातार घटता जा रहा है। बुधवार को 2.90 मीटर दर्ज किया है।

टोंकSep 26, 2024 / 03:56 pm

Santosh Trivedi

बीसलपुर बांध से 20 दिन से बनास नदी में पानी की निकासी बुधवार शाम तक भी जारी रही। हालांकि बांध के कैचमेंट एरिया से पानी की आवक घटने के साथ ही बांध के गेट से की जा रही पानी की निकासी भी बहुत कम की जा रही है।
गत रविवार सुबह 9 बजे से गेट संख्या 9 को 10 सेमी तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 601 क्यूसेक की गई थी। जो बुधवार शाम तक यथास्थिति में जारी रही। बांध का गेज जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ ही सैकड़ों गांव व कस्बों में हो रही जलापूर्ति के बाद पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव है।
यह भी पढ़ें

खरीफ फसलों की MSP घोषित, अक्टूबर में होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन

जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज बीते एक सप्ताह से लगातार घटता जा रहा है। बुधवार को 2.90 मीटर दर्ज किया है। बांध से 20 दिवस से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी के तहत कुल 30 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है।

Hindi News / Tonk / बीसलपुर बांध से अब तक 30 टीएमसी पानी हो चुका डिस्चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.