गत रविवार सुबह 9 बजे से गेट संख्या 9 को 10 सेमी तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 601 क्यूसेक की गई थी। जो बुधवार शाम तक यथास्थिति में जारी रही। बांध का गेज जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ ही सैकड़ों गांव व कस्बों में हो रही जलापूर्ति के बाद पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव है।
जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज बीते एक सप्ताह से लगातार घटता जा रहा है। बुधवार को 2.90 मीटर दर्ज किया है। बांध से 20 दिवस से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी के तहत कुल 30 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है।