टोंक

वन विभाग की अनदेखी: ग्रामीणों को देखकर वाहन छोड़़ भाग गए खननकर्ता

तहसील क्षेत्र में लीज की जगह वन भूमि में सफेद क्र्वाटज पत्थरों के अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुरुवार को खनन बंद करा दिया। उन्होंने देवली एसडीओ व वन विभाग के अधिकारियों से लीजधारी पर कार्रवाई की मांग की है।
 

टोंकMay 05, 2023 / 08:01 pm

pawan sharma

वन विभाग की अनदेखी: ग्रामीणों को देखकर वाहन छोड़़ भाग गए खननकर्ता

दूनी. तहसील क्षेत्र में लीज की जगह वन भूमि में सफेद क्र्वाटज पत्थरों के अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुरुवार को खनन बंद करा दिया। उन्होंने देवली एसडीओ व वन विभाग के अधिकारियों से लीजधारी पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को देख जेसीबी, एलएण्डटी सहित अन्य वाहनों के चालक खनन बंद कर भाग छूटे।
दोपहर बाद लीज की जगह कनवाड़ा पंचायत क्षेत्र की वनभूमि में सफेद क्र्वाटज पत्थरों के अवैध खनन की सूचना पर दीनबंधु नागर सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खनन करने में लगी जेसीबी, एलएण्डटी मशीन सहित डम्परों के चालक अपने वाहन छोड़ भाग छूटे। ग्रामीणों की ओर से लीजधारी से बात की तो वह जवाब देने के बजाए बगले झांकने लगा।

इस पर ग्रामीणों ने देवली एसडीओ दुर्गाप्रसाद मीणा व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर अवैध खननकर्ता पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई नहीं किए जाने पर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने की चेतावनी दी। धनपाल सैनी, दीनबंधु नागर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बडोली के गांव संग्रामपुरा के चरागाह भूमि में लीज है।

लेकिन ग्राम पंचायत कनवाड़ा की वन विभाग भूमि पर अवैध पत्थरों का खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वनभूमि के पास पौराणिक सगसजी महाराज का स्थान है, जहां प्राकृतिक पहाडिय़ां है। अवैध खनन से पहाडिय़ों का सौन्दर्य बिगड़ रहा है।
थाने में मामला दर्ज
बनेठा. कस्बे में बुधवार शाम दो जनों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। इसका मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि रेडीमेड कपड़ों का दुकानदार हर्षित जोशी दुकान पर बुधवार शाम बैठा था। इस दौरान कृपाशंकर गुर्जर निवासी केरोद एवं नेहनू गुर्जर निवासी बनेठा सहित अन्य जने कपड़े खरीदने के आए।
कपड़े दिखाने के बाद चश्मे की बात को लेकर वे दुकानदार से उलझ गए। जहां आरोपियों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इससे नाराज उक्त लोगों ने बुधवार रात दुकानदार को रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकी दे दी। इसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। अनिल मिश्रा, प्रदीप शर्मा, पदम जोशी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Hindi News / Tonk / वन विभाग की अनदेखी: ग्रामीणों को देखकर वाहन छोड़़ भाग गए खननकर्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.