बता दें कि आगजनी के एक मामले में टोंक पुलिस ने शनिवार को नरेश मीणा को जेल से दोबारा गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोतवाली थाने लेकर आई। रातभर थाने में नरेश मीणा से पूछताछ हुई। इसके बाद अगले दिन रविवार शाम को नरेश मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवली कोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष मीणा के समक्ष पेश किया। जहां कोर्ट ने नरेश मीणा को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस दौरान नरेश मीणा की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने जमानत को लेकर पैरवी की।
यह भी पढ़ें