टोंक विधायक सचिन पायलट ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी राजस्थान आ रहे हैं, ये अच्छी बात है। लेकिन, हम तो सिर्फ इतना ही चाहते है कि पीएम मोदी ने जो पुराने वादे किए थे। उन सभी वादों को उन्हें पूरा करना चाहिए।
पायलट ने किया ईआरसीपी का जिक्र
ईआरसीपी का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि यह बहुत पुराना मुद्दा है। इस पर हमारी सरकार ने काम भी किया था। अब दोबारा इस पर आगे बढ़ने का मौका आया है तो बताए कि राजस्थान और मध्यप्रदेश को कितना पानी मिलेगा। कौन-कौनसे जिले को कितना पानी पीने के लिए और कितना सिंचाई के लिए मिलेगा? हमने विधानसभा में भी मांग रखी थी कि एमओयू को पेश किया जाएं। लेकिन केंद्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने इस पर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नही दिया है। यह भी पढ़ें