उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि मतपत्र प्रिंट किए जाने के लिए चुनाव आयोग ने निर्धारित चुनाव चिन्ह के लोगो का ही उपयोग किया है तथा सभी बैलेट पेपर राजकीय प्रेस जयपुर में छपवाए गए हैं। निर्दलीय अभ्यर्थी नरेश मीना के निर्वाचन अभिकर्ता राकेश बैंसला भी सिंबल लोडिंग एवं ईवीएम तैयारी के समय राजकीय महाविद्यालय टोंक में उपस्थित थे। तब उन्होंने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी।
एसडीएम को जड़ा था थप्पड़
गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के मतदान के दौरान समरावता गांव में बवाल हो गया। सुबह मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने से शुरू हुआ विवाद देर रात को उग्र घटना में तब्दली हो गया। पुलिस ने पहले तो दिन में अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। शाम चार बजे राजी होने पर मतदान शुरू हुआ, लेकिन रात को पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच पथराव के बाद हंगामा तेज हो गया और मामला ज्यादा आगे बढ़ गया। यह भी पढ़ें