टोंक

राजस्थान में फिर हुई दिल दहला देने वाली घटना, स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चा टायर के नीचे दबा, मौत

Tonk News : नासिरदा के एक निजी स्कूल बस के टायर के नीचे आने से शनिवार को 11 वर्षीय छात्र घायल हो गया।जिसे घायल अवस्था में देवली अस्पताल लाया गया। लेकिन गंभीर हालत के चलते जयपुर रैफर किया गया।जिसकी उपचार के दौरान बाद में मृत्यु हो गई।

टोंकApr 08, 2024 / 07:49 am

Kirti Verma

Tonk News : नासिरदा के एक निजी स्कूल बस के टायर के नीचे आने से शनिवार को 11 वर्षीय छात्र घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में देवली अस्पताल लाया गया। लेकिन गंभीर हालत के चलते जयपुर रैफर किया गया।जिसकी उपचार के दौरान बाद में मृत्यु हो गई।बस चालक की लापरवाही को लेकर परिजनों की और से नासिरदा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

नासिरदा थानाधिकारी कालूराम ने बताया की दुर्घटना को लेकर महावीर धाकड़ निवासी तितरिया ग्राम पंचायत हिसामपुर ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया की उसका भतीजा अंशुल पुत्र हनुमान धाकड़ कक्षा 6 में नासिरदा स्थित एक निजी में पढ़ता है। ग्राम तितरिया से सभी बच्चे

स्कूल बस से आवागमन करते है।शनिवार दोपहर को छुट्टी के बाद बस से बच्चे घर लौट रहे थे। बस से उतरकर अंशुल घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान बस को घुमाते समयचालक की गफलत, लापरवाही व गलत साइड ने अंशुल को चपेट में ले लिया। जिसके चलते अंशुल स्कूल बस के टायर के नीचे आ गया। इस दौरान पढ़कर आए बच्चों ने बस के नीचे अंशुल के आने से रोना चिल्लाना मचा दिया।

यह भी पढ़ें

नामांकन वापसी से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, राजस्थान की इन दो सीटों पर अब BAP-BJP के बीच सीधा मुकाबला



आवाज सुनकर ग्रामीणों भागकर आए।वही बच्चे को घायल अवस्था में निकालकर ग्रामीण देवली अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसको देखकर गंभीर स्थिति के चलते चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया।थानाधिकारी ने बताया की शनिवार देर शाम जयपुर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि स्कूल बस चालक हादसे के बाद से फरार है।वही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें

फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के यहां होगी बारिश

Hindi News / Tonk / राजस्थान में फिर हुई दिल दहला देने वाली घटना, स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चा टायर के नीचे दबा, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.