टोंक

Rajasthan Bypoll: ‘अभी भी कांग्रेस के पास समय है’, नरेश मीना ने डोटासरा को भेजा ये संदेश

Rajasthan By-Election 2024: देवली-उनियारा पर कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस और भाजपा की नींद उड़ा दी है। नरेश मीना ने कांग्रेस को एक संदेश भेजा है। जानें क्या?

टोंकNov 07, 2024 / 12:08 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में उपचुनाव को लेकर गुलाबी सर्दी के बीच सियासी गर्माहट महसूस होने लगी है। प्रदेश की सबसे हॉट सीट देवली-उनियारा पर कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस और भाजपा की नींद उड़ा दी है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टोंक जिले की देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के पास संदेश भेजा था, आज भी डोटासरा जी से कहना चाहता हूं, अभी भी कांग्रेस के पास समय है। मुझे समर्थन दे दें, जैसे लोकसभा चुनाव में राजकुमार रोत को समर्थन दिया था।

कांग्रेस जीतना चाहती है तो मुझे समर्थन करें- नरेश मीना

नरेश मीना ने आगे कहा कि डोटासरा कांग्रेस प्रत्याशी के सी मीना से कहें कि वे घर बैठ जाए। आप से प्रचार भी नहीं हो रहा, आप चुनाव भी नहीं उठा पा रहे हैं। अगर कांग्रेस चाहती है कि बीजेपी यहां (देवली-उनियारा) से चुनाव हारे तो नरेश मीना को समर्थन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

नरेश मीना को टिकट नहीं मिलने पर पहली बार बोले सचिन पायलट, बताई ये वजह

नरेश ने बढ़ाई कांग्रेस-भाजपा की मुश्किलें

देवली-उनियारा सीट पर भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीना को टिकट दिया है। उधर, कांग्रेस के बागी नरेश मीना के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय और रोचक हो गया है। आपको बता दें कि 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नवम्बर को होगी। जबकि प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 23 नवम्बर को हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों की बदलेगी सीमा! कई पंचायतें होंगी नगर निगम में शामिल

Hindi News / Tonk / Rajasthan Bypoll: ‘अभी भी कांग्रेस के पास समय है’, नरेश मीना ने डोटासरा को भेजा ये संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.