इसको लेकर लोगों ने इस बार मतदान का बहिष्कार किया है। शाम 5 बजे तक बूथ पर एक भी मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। हालांकि दिनभर अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन व बीसलपुर बांध परियोजना पुनर्वास के अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मतदान को लेकर काफी समझाइश की मगर मतदाता अपनी मांगों पर अड़े रहे।
लोकसभा चुनाव में भी किया था बहिष्कार
बूथ पर कुल 279 मतदाता हैं। जिन्होंने गत लोकसभा चुनाव के दौरान भी मतदान का बहिष्कार किया था। मगर तत्कालीन जिला कलक्टर की ओर से दूरभाष पर समझाइश के बाद शाम 5 बजे बाद लोगों ने मतदान शुरू किया था, जिसमें लगभग 77 ही मत डल पाए थे। इस बार भी प्रशासन व कार्यकर्ताओं की समझाइश भी नाकामयाब रही है।रमजान गंज के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
उपचुनाव के दौरान बुधवार को रूपपुरा ग्राम पंचायत के रमजान गंज ग्राम स्थित बूथ संख्या 234 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने ग्राम में पेयजल समस्या को लेकर समाधान नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया। कुल 458 मतदाताओं में से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ चार मतदाताओं ने वोट डाले। इसके बाद शाम पांच बजे बाद 14 लोगों ने भी मतदान किया। मतदान केंद्र पर कुल 18 वोट डाले गए। ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार करने की सूचना मिलने पर उनियारा तहसीलदार प्रवीण सैनी एवं एरिया मजिस्ट्रेट निवाई एसडीएम मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के निराकरण करने की मांग को लेकर बहिष्कार जारी रखा। यह भी पढ़ें