दरअसल, राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आज लास्ट डेट है। प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।
यह भी पढ़ें
राजस्थान उपचुनाव: हनुमान बेनीवाल ने ‘भाई’ का क्यों काटा टिकट? कांग्रेस बनी वजह; जानें इनसाइड स्टोरी
कांग्रेस और बीजेपी में टेंशन
नरेश मीणा ने आज सुबह जयपुर में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाकर दुबारा से चुनाव लड़ने का एलान किया और फिर देवली-उनियारा से पर्चा दाखिल किया। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी में टेंशन बढ़ गई है। बता दें कि नरेश मीणा को देवली उनियारा से कांग्रेस का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इसलिए कहा जा रहा है कि नरेश मीणा देवली-उनियारा में कांग्रेस का ज्यादा नुकसान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर नरेश मीणा ने नामांकन वापस नहीं लिया तो वो कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं, क्योंकि उनके सामने भी कांग्रेस से मीणा ही उम्मीदवार हैं। ऐसे में मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है। देवली-उनियारा से कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने राजेन्द्र गुर्जर को टिकट दिया है।
मालूम हो कि गुरूवार को नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर भावुक हो गए थे और फूट-फूट कर रोते हुए कहा था कि अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। लेकिन एक दिन बाद ही यू-टर्न लेते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।