दरअसल, विजय बैंसला ने CM भजनलाल को इस समय पत्र लिखा है जिस समय देवली-उनियारा में उपचुनाव का प्रचार चल रहा है। विजय बैंसला के इस पत्र को सियासी गलियारों में आगामी उपचुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चाएं हैं कि विजय बैंसला देवली-उनियारा से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज है।
यह भी पढ़ें
RAS Transfer List: दिवाली से पहले CM भजनलाल का बड़ा एक्शन, 28 RAS का किया ट्रांसफर; देखें लिस्ट
RJS भर्ती के परिणाम पर उठाए सवाल
भाजपा नेता विजय बैंसला ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखते हुए कहा कि बीते कल RJS भर्ती परीक्षा का आया परिणाम है, जिसमें 222 पद भरे जाने थे, 10 पद MBC के लिए आरक्षित थे। उन्होंने कहा कि घोषित परिणाम में MBC के 5 अभ्यर्थियों को चुना गया, जबकि 222 पदों को पूर्ण रूप से भर दिया गया है। विजय बैंसला ने आरोप लगाया है कि इस भर्ती के परिणाम में संशोधित आदेश की अनुपालना नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि MBC समाज के अभ्यर्थियों को बैकलॉग में 5 पदों को 3 वर्षों के लिए सुरक्षित नहीं रखकर राजस्थान सरकार के संशोधित आदेश F7 (10) DOP/A- II/2023 का उल्लंघन किया गया है।
आगे भाजपा नेता विजय बैंसला ने कहा कि MBC समाज को बैकलॉग के न्यायोचित अधिकारों से पूर्णतः वंचित कर दिया गया, जोकि गलत है। अंत में विजय बैंसला ने सीएम भजनलाल शर्मा से त्रुटि को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त कराने की मांग की भी की है। कहा कि बैकलॉग सहित MBC का संशोधित परिणाम पुनः जारी करवाने की कृपा करें, जिससे MBC समाज का विश्वास बना रहेगा।