टोंक

चुनाव बहिष्कार केे 5 साल बीते, पर सडक़ निर्माण अभी भी अधूरा

गत विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करने का नतीजा यह मिला कि ग्रामीणों को अब सडक़ की सौगात मिल गई है। नला गांव से सिरस शिवाड़ मार्ग मेहताबपुरा तक सडक़ का अभाव होने से लोग पीडि़त थे। लगातार प्रदर्शन भी सुनवाई नहीं हुई थी। ऐसे में चुनाव का बहिष्कार किया था।
 

टोंकOct 29, 2023 / 07:47 am

pawan sharma

चुनाव बहिष्कार केे 5 साल बीते, पर सडक़ निर्माण अभी भी अधूरा

टोंक/सिरस. टोंक. गत विधानसभा चुनाव में सिरस गांव के बूथों पर ग्रामीणों ने सडक़ की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। नला गांव से सिरस शिवाड़ मार्ग मेहताबपुरा तक सडक़ का अभाव होने से लोग पीडि़त थे। लगातार प्रदर्शन भी सुनवाई नहीं हुई थी। ऐसे में चुनाव का बहिष्कार किया था। लेकिन पांच साल बाद इस बार चुनाव में ही उनको सडक़ निर्माण की सौगात मिल सकी है। वर्तमान में निर्माण चल रहा है। लोगों का दर्द है कि मतदान बहिष्कार के तुरंत बाद काम होना चाहिए था, लेकिन उसमें भी पांच साल लग गए।
नाममात्र हुआ था मतदान:


गत विधानसभा चुनाव में निवाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान बूथ संख्या 281 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहताबपुरा में 0 प्रतिशत हुआ था। इसके अलावा बूथ संख्या 278 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरस कमरा नम्बर 9 में 0.16 प्रतिशत, बूथ संख्या 280 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्योङ्क्षसहपुरा में 5.58 प्रतिशत तथा बूथ संख्या 279 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरस कमरा नम्बर 10 में 7.75 प्रतिशत हुआ था।
दरअसल नला गांव से शिवाड़ मार्ग पर सडक़ नहीं थी। इसका ग्रामीण लम्बे समय से मांग कर रहे थे। गत विधानसभा चुनाव से पहले भी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन सडक़ नहीं बनी थी। ऐसे में नला गांव से शिवाड़ मार्ग के मेहताबपुरा, सिरस व श्योङ्क्षसहपुरा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया था। ऐसे यहां मतदान कम हुआ था।
अब बन रही सडक़:
नला से सिरस शिवाड़ मार्ग पर डामरीकरण सडक़ निर्माण के लिए 9 करोड़ 38 लाख स्वीकृत होने के साथ ही सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी है। नला से सिरस शिवाड़ मार्ग मेहताब पुरा तक सडक़ का अभाव होने से आवागमन में क्षेत्र के लोगों को लंबा रास्ता तय कर निवाई व सवाईमाधोपुर के लिए जाना पड़ता था। सडक़ निर्माण की बार-बार मांग करने के बाद भी नहीं बनने से जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज ग्रामीणों ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था।
जिससे सिरस पंचायत मुख्यालय के दो बूथो पर मात्र 84 मत वह श्योंसिहपुरा गांव के बूथ पर मात्र 35 वोट ही डाले गए थे। बहिष्कार को लेकर अधिकांश लोगों ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के मेहताबपुरा गांव में मतदान बूथ पर एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला। उसे समय प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं समझाइश भी की थी। पर नहीं माने।
चार साल तक थी नाराजगी:
मतदान बहिष्कार के चार वर्ष बाद भी सडक़ नहीं बनने से लोगों में नाराजगी थी। गत वर्ष लोगों की समस्या सुनी। सडक़ निर्माण की बार-बार मांग करने के बाद भी नहीं बनने से जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज ग्रामीणों ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था। ऐसे में नला गांव से शिवाड़ मार्ग के मेहताबपुरा, सिरस व श्योङ्क्षसहपुरा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया था। ऐसे यहां मतदान कम हुआ था।

यह बोले क्षेत्र के लोग

नला से सिरस शिवाड़ मार्ग पर डामरीकरण सडक़ बनने से लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। सडक़ की मांग को लेकर 5 वर्ष बाद सडक़ बना शुरू हुई है।
– सौभाग योगी, श्योङ्क्षसहपुरा
नला से सिरस शिवाड़ मार्ग पर डामरीकरण सडक़ बनने से गांव के किसानों को अपनी जिन्सों को निवाई कृषि मंडी तक ले जाने की सुविधा मिलेगी।
– शिवजी राम जाट, सरपंच सिरस


सडक़ बनवाने के लिए लोगों ने कई सालों से बार-बार मांग करने के बाद भी राजनेताओं ने ध्यान नहीं देने से लोगों को मतदान का बहिष्कार करना पड़ा था। अब पांच साल बाद सडक़ बनना शुरू होने से लोगों में खुशी है।
– देवनारायण गुर्जर सिरस
सिरस रेलवे फाटक से मेहताबपुरा तक दो किमी पर मिट्टी डालने के कार्य के बाद गिट्टी व रोलर कुटाई का कार्य करवा दिया है। नला से सिरस मार्ग पर सडक़ निर्माण के लिए मिट्टी का कार्य करवाया जा रहा है।
लोकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, निवाई।

Hindi News / Tonk / चुनाव बहिष्कार केे 5 साल बीते, पर सडक़ निर्माण अभी भी अधूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.