जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को सहादत अस्पताल टोंक कर दिया। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे टोंक की ओर से आ रही कार के बायपास पर जयपुर की ओर से तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने घुमाव पर सामने से कार के टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार कैलाश पुत्र कंवरलाल उपाध्याय, गायत्री पत्नी कैलाश उपाध्याय और टीना पत्नी विजय प्रजापति निवासी लोटखेड़ी, भानपुरा मंदसौर मध्यप्रदेश घायल हो गए। सभी घायल मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।
चैक पोस्ट से अवैध बजरी का ट्रक भगाकर ले गया चालक
निवाई. सदर थानान्तर्गत गांव गुंसी पुलिस चौकी पर अवैध बजरी से भरे जब्त ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया। इस मामले में सदर थाने में गुंसी चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
निवाई. सदर थानान्तर्गत गांव गुंसी पुलिस चौकी पर अवैध बजरी से भरे जब्त ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया। इस मामले में सदर थाने में गुंसी चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि गुंसी चैक पोस्ट पर तैनात राजेन्द्र जाखड़ ने मामला दर्ज करवाया है कि 21 जुलाई की रात को वह चैक पोस्ट पर डयूटी कर रहा था। चैक पोस्ट पर ही खनिज विभाग के फोरमैन रमेशचन्द भी मौजूद थे। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर रवन्ना चैक किया।
रवन्ना में ट्रक का नम्बर लिखा हुआ था, उसमें और ट्रक के पीछे लिखे हुए नम्बर अलग-अलग थे। इस पर फोरमैन के निर्देश पर ट्रक को साइड में लगाकर ट्रक की चाबी ट्रक चालक राकेश से ले ली। शुक्रवार को सुबह 6 बजे ट्रक चालक ने ट्रक को अन्य चाबी से स्टार्ट कर भगा ले गया।