टोंक

दिखावा साबित हो रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, भवनों पर लटक रहे टूटे पाइप

सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी उपखण्ड मुख्यालय स्थित सरकारी भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के टूटे व लटके हुए पाइप जिम्मेदारी की लापरवाही का दर्शा रहे है।
 

टोंकJul 14, 2022 / 07:09 pm

pawan sharma

दिखावा साबित हो रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, भवनों पर लटक रहे टूटे पाइप

टोडारायसिंह. सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी उपखण्ड मुख्यालय स्थित सरकारी भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के टूटे व लटके हुए पाइप जिम्मेदारी की लापरवाही का दर्शा रहे है। उल्लेखनीय है कि अनदेखी के बीच शहर में अभी भी बारिश में पानी घरों की छतों से बहकर व्यर्थ चला जाता है, जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सरकार की ओर से अभियान में लोगों को जागरूक भी किया जाता है, सरकार ने भी प्रत्येक सरकारी कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में के निर्देश दिए हैं, लेकिन सरकारी विभागों के नए भवनों में जल संरक्षण की व्यवस्था नहीं की है।
जिन सरकारी विभागों ने जल संरक्षण की व्यवस्था की थी। वहां भी अनदेखी के चलते पाइप क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इनमें उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित कहीं विभागो के भवन शामिल है। स्थिति यह है कि उपखण्ड कार्यालय पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए छत पर लगाए गए पाइप भी टूटे गए है। यही नहीं बारिश से पूर्व इन्हें दूरुस्त नहीं किया जाना तथा भवनो में टूटे व लटके हुए पाइप जिम्मेदारी की लापरवाही को दर्शा रहे है। जबकि बारिश आते ही जिम्मेदारी भवन की नहीं पूरे उपखण्ड की होती है। बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर सरकारी स्तर पर व्यापक बंदोबस्त किया जाता है।
सर्वे लक्ष्य अर्जित करने दिए निर्देश
लाम्बाहरिङ्क्षसह. कस्बे में आंगनबाडी केन्द्र एक पर महिला पर्यवेक्षक ङ्क्षपकी शर्मा की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई। इसमें घर-घर परिवार का सर्वे रजिस्टर की विस्तृत की जानकारी समय पर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
महिला पर्यवेक्षक ने बताया कि बैठक में परिवार का सर्वे करने के लिए रजिस्टर व पोषण ट्रेकर की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना के आवेदन व पोषाहार रिपोर्ट जमा किए गए। साथ ही बताया कि योजनाओं की जानकारी देकर समय पर कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए लोगों व बच्चों को प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान क्षेत्र की पांच पंचायतों के गांवों में
कार्यरत तीस आंगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Hindi News / Tonk / दिखावा साबित हो रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, भवनों पर लटक रहे टूटे पाइप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.