मामले की जांच कर रहे थाना एएसआई गोपालनारायण शर्मा ने बताया कि आरोपी जलसीना थाना घाड़ निवासी राजवीर उर्फ राजू (21) है। दूसरे फरार आरोपी जूनिया थाना घाड़ निवासी भंवरलाल की पुलिस तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के हमले में घायल कांस्टेबल अभिषेक चौधरी है। उल्लेखनीय है कि रविवार रात चौकी पर ड्यूटी के दौरान आरोपी की ओर से मोबाइल पर दी धमकियों के बाद कांस्टेबल अभिषेक मोबाइल बंदकर बैरक स्थित चारपाई पर गया, इस दौरान कुछदेर बाद ही आरोपी राजवीर व भंवर लाल बाइक पर आए ओर चौकी स्थित बैरक में प्रवेशकर कांस्टेबल अभिषेक से मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के हाथ में पहने कड़े से कांस्टेबल के सिर पर चौट लग गई। घायल होने पर कांस्टेबल की ओर से शोर मचाने पर कांस्टेबल राकेश दौडकऱ आया, मगर दोनो आरोपी मौका देख बाइक से फरार हो गए। सूचना के बाद समीप ही आवास पर सो रहे चौकी प्रभारी हरफूल मीणा ने मौके पर पहुंच देवली उपाधीक्षक दीपक मीणा एवं घाड़ थानाप्रभारी रामेश्वर मीणा को घटना की जानकारी देकर घायल पुलिसकर्मी को दूनी अस्पताल में भर्ती करा बयानों के आधार पर थाने में आरोपी राजवीर एवं भंवरलाल के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने किया दो युवतियों ने दस्तयाब
टोडारायसिंह. थानांतर्गत हमीरपुर व थड़ोली स्थित अपने घरों से फरार हुई दो युवतियों को पुलिस ने दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया। जहां दोनों ने अपने प्रेमी संग जाने की इच्छा जताने पर दोनों युवतियों को स्वतंत्र कर दिया। एएसआई करण सिंह ने बताया कि थड़ोली निवासी सुमन पुत्री बनवारी रेगर डेढ़ वर्ष पूर्व घर से फरार हो गई। पिता के गुमशुदी का मामला दर्ज कराने पर पुलिस ने उसे दस्तयाब किया। बालिग होने पर युवती ने अपने प्रेमी थड़ोली निवासी प्रधान पुत्र नाथू रेगर के संघ जाने की इच्छा जताई। इसी प्रकार हमीरपुर निवासी विमला पुत्री रामप्रसाद जाट भी गत आठ माह पूर्व घर से लापता हो गई थी। पीडि़ता पिता के गुमशुदी का मामला दर्ज कराने पर पुलिस ने तलाश की। सोमवार को उक्त युवती को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया, जहां विमला ने सरस्वतीपुरा थाना फागी (जयपुर) निवासी अपने प्रेमी जीतराम पुत्र रामरतन चौधरी के साथ जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने दोनों युवतियों को स्वतंत्र कर दिया।
टोडारायसिंह. थानांतर्गत हमीरपुर व थड़ोली स्थित अपने घरों से फरार हुई दो युवतियों को पुलिस ने दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया। जहां दोनों ने अपने प्रेमी संग जाने की इच्छा जताने पर दोनों युवतियों को स्वतंत्र कर दिया। एएसआई करण सिंह ने बताया कि थड़ोली निवासी सुमन पुत्री बनवारी रेगर डेढ़ वर्ष पूर्व घर से फरार हो गई। पिता के गुमशुदी का मामला दर्ज कराने पर पुलिस ने उसे दस्तयाब किया। बालिग होने पर युवती ने अपने प्रेमी थड़ोली निवासी प्रधान पुत्र नाथू रेगर के संघ जाने की इच्छा जताई। इसी प्रकार हमीरपुर निवासी विमला पुत्री रामप्रसाद जाट भी गत आठ माह पूर्व घर से लापता हो गई थी। पीडि़ता पिता के गुमशुदी का मामला दर्ज कराने पर पुलिस ने तलाश की। सोमवार को उक्त युवती को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया, जहां विमला ने सरस्वतीपुरा थाना फागी (जयपुर) निवासी अपने प्रेमी जीतराम पुत्र रामरतन चौधरी के साथ जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने दोनों युवतियों को स्वतंत्र कर दिया।