टोंक

पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री पकड़ी

टोंक. जिले की स्पेशल टीम के साथ दूनी पुलिस ने कालानाड़ा मार्ग पर मंगलवार को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। साथ ही पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

टोंकJun 13, 2023 / 01:37 pm

rakesh verma

दूनी पुलिस की और से पकड़ा गया भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ।

पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री पकड़ी
टोंक. जिले की स्पेशल टीम के साथ दूनी पुलिस ने कालानाड़ा मार्ग पर मंगलवार को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। साथ ही पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणेशपुरा थाना फूलियां कलां जिला भीलवाड़ा निवासी सांवरलाल पुत्र रामकरण कुमावत व दूनी निवासी रामदेव पुत्र जगदीश है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जिलेटिन छड़ें, डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री के करीब 106 कर्टन जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना पर जिले की विशेष डीएसटी टीम के सहयोग से एएसआई शंकरलाल यादव ने मय जाप्ते के दूनी के कानानाड़ा मार्ग स्थित एक मकान पर छापा मार अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक सामग्री 71 कर्टन जिलेटिन छड़ें, 24 कर्टन डेटोनेटर वायर, एक कर्टन सुप्रीम प्लेट डेटोनेटर, एक कर्टन सोलर डेटोनेटर, 4 कर्टन फ्यूज, 4 कर्टन सेफ्टी फ्यूज व एक कर्टन इलेक्ट्रीक डेटोनेटर को जब्तकर थाने लेकर आए।
सूचना पर पहुंचे मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कार्यवाहक थाना प्रभारी भवानीशंकर जाट से मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए। अवैध गौदाम में रखी थी विस्फोटक सामग्री एएसआई ने बताया कि अनाधिकृत रूप से बिना लोकेशन के गौदाम में अवैध रूप से कालानाड़ा बालाजी मार्ग स्थित मकान पर अवैध विस्फोटक सामग्री होने की सूचना पर डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई की गई।
इस दौरान कस्बे के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लाए जाने के बाद थाना पुलिस कार्रवाई करने में व्यस्त थी।

फोटो- दूनी पुलिस की और से पकड़ा गया भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ।

Hindi News / Tonk / पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री पकड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.