scriptराजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘दलित-पिछड़ों का आरक्षण बांटकर मुसलमानों को देना चाहती थी कांग्रेस’ | PM Modi's big statement in Rajasthan, said 'Congress wanted to divide the reservation of Dalits and backward classes and give it to Muslims' | Patrika News
टोंक

राजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘दलित-पिछड़ों का आरक्षण बांटकर मुसलमानों को देना चाहती थी कांग्रेस’

PM Modi Hate Speech : राजस्थान में दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरक्षण बांटने, वोटबैंक की राजनीति करने और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा।

टोंकApr 24, 2024 / 11:09 am

Supriya Rani

pm modi

टोंक. मोदी ने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उनियारा में आयोजित सभा में कहा कि कांग्रेस ने दलित और पिछड़ों के आरक्षण को बांटने का खेल खेला था। संविधान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की। वह इसे अपने खास वोट बैंक मुस्लिमों को देना चाहती थी। कर्नाटक व आंध्र में इसकी शुरुआत भी कर दी थी। ये इनका पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे वो पूरे देश में लागू करना चाहती थी। वो तो कानूनी अड़चन के चलते ऐसा नहीं हो पाया। मोदी ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है कि वो आरक्षण को न तो बंटने देंगे और न ही खत्म होने देंगे। पीएम ने इशारों में सीएम भजनलाल शर्मा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये सरकार अभी टॉप गियर में आना बाकी है। मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया। ईआरसीपी प्रोजेक्ट को भी पास नहीं होने दिया। अब हमारी सरकार आने के 3 महीने में ही ईआरसीपी को मंजूरी दे दी है। टोंक-सवाई माधोपुर को इसका लाभ मिलेगा।

मोदी ने की सीएम भजनलाल की तारीफ

पीएम ने कहा कि राजस्थान में पेपरलीक माफिया भी ठंडा पड़ गया है। भजनलाल ने तीन माह में शानदार काम किए हैं। जो अपराधी अभी धोखे में हैं वे जान लें अभी तो भजनलाल सरकार की गाड़ी चलना शुरू हुई है। अभी तो ‘टॉप-गियर’ में आना बाकी है।

25 सीटों पर कमल खिलेगा: सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा में कहा कि सरकार बनने के 90 दिन में ही 45 प्रतिशत वादे हमने पूरे किए हैं। वे आश्वस्त हैं कि 4 जून को राज्य की सभी 25 सीटों पर कमल का फूल खिलेगा। सभा की जिम्मेदारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जिम्मे थी।

पीएम ने ज्यादा मतदान करने की अपील की

मोदी ने पहले चरण के चुनाव में कम मतदान को देखते हुए जनता से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए कहा कि वैसे गर्मी है, शादी का सीजन भी है, लेकिन राष्ट्र के प्रति कर्तव्य को न भूलें। यही बात उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर आए भाजपा नेताओं से भी कही।

देश ने देखा… हमने क्या काम किए

राजस्थान में दूसरे चरण में अपनी आखिरी सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारे कार्यकाल के 10 साल में देश ने देखा है कि एक स्थिर और ईमानदार सरकार विकास के लिए क्या-क्या कर सकती है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। गरीब को मुफ्त राशन और पक्का घर मिला तो इसका श्रेय मुझे नहीं बल्कि आपके एक-एक अमूल्य वोट को जाता है।

संपत्ति खास लोगों को बांटने की साजिश

मोदी ने कहा कि कांग्रेस जनता की संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। जब मैंने पर्दाफाश किया तो ये मुझे गालियां देने में लगे हैं। कांग्रेस जनता की संपत्ति और धन की जब्ती करने की बात कर रही है। ये हमारी माता बहनों के मंगलसूत्र का सर्वे करेंगे। आपके घर के बाजरे के डिब्बे और दीवार में क्या रखा है, इसका भी एक्स-रे कर खोजेंगे।

शोभायात्रा पर लगा दिया था प्रतिबंध

मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में दुकानदार को हनुमान चालीसा सुनने पर लहूलुहान कर दिया गया। कांग्रेस शासन में तो रामनवमी शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। मालपुरा, करौली, छबड़ा, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था। भजनलाल सरकार के राज में पेपर माफिया पर कार्रवाई होने लगी है। अभी तो इनकी गाड़ी चली ही है, टॉप गियर में आना बाकी है।

कांग्रेस सरकार होती तो ये होता…दुश्मन हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते

मोदी बोले कि यदि कांग्रेस 2014 के बाद से अभी तक सत्ता में होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी सेना पर पत्थरबाजी होती, सीमापार से आकर दुश्मन हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते।

देश में सीरियल ब्लास्ट होते ही रहते। कांग्रेस ने राजस्थान में बम-धमाके करने वालों को बचाने का घोर पाप भी किया है।

कांग्रेस देश की मुसीबतों में भी अपना फायदा ढूंढती है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जो जख्म दिए हैं, वो राजस्थान की जनता कभी नहीं भूल सकती।

कांग्रेस महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान को पहले स्थान पर ले आई थी और कांग्रेसी नेता विधानसभा में बेशर्मी भरे बयान देते थे।

यह भी पढ़ें

भ्रूण लिंग जांच के लिए राजस्थान की गर्भवती महिलाओं को गुजरात ले जा रहा दलाल गिरफ्तार

Home / Tonk / राजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘दलित-पिछड़ों का आरक्षण बांटकर मुसलमानों को देना चाहती थी कांग्रेस’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो