टोंक

चोट के बाद अभ्यास मैच खेल रहा हूं, जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी-खलील

जिलों में खेल मैदान के लिए लिखा है पत्रसेमिनार का हुआ समापनटोंक. भारतीय टीम इंडिया के सदस्य रहे खलील अहमद और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र शर्मा ने बुधवार को टोंक में चल रहे दो दिवसीय स्कोरर तथा एम्पायरिंग के सेमिनार के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान खलील अहमद ने कहा कि चोट अब ठीक हो रही है।

टोंकAug 18, 2021 / 08:35 pm

jalaluddin khan

चोट के बाद अभ्यास मैच खेल रहा हूं, जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी-खलील

चोट के बाद अभ्यास मैच खेल रहा हूं, जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी-खलील
जिलों में खेल मैदान के लिए लिखा है पत्र
सेमिनार का हुआ समापन
टोंक. भारतीय टीम इंडिया के सदस्य रहे खलील अहमद और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र शर्मा ने बुधवार को टोंक में चल रहे दो दिवसीय स्कोरर तथा एम्पायरिंग के सेमिनार के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान खलील अहमद ने कहा कि चोट अब ठीक हो रही है।

फिलहाल अभ्यास मैच खेल रहा हूं। जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होगी। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट बदल रहा है। खिलाड़ी को ऑल राउण्डर बतौर उतरना होगा। गेंदबाजी के साथ फिल्डिंग और बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना होगा। वे स्वयं भी इसकी तैयारी करेगा।

सचिव महेन्द्र शर्मा ने कहा कि खलील छोटे से शहर और कम सुविधाओं के बावजूद टीम इंडिया तक पहुंचा है। इसमें खुशी की बात यह है कि खलील नेे साथी खिलाडिय़ों सुविधा के लिए सआदत पेवेलियन में स्टैण्ड का निर्माण कराया है।

इसका फायदा यहां के खिलाडिय़ों को अभ्यास के दौरान मिलेगा। महेन्द्र शर्मा ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन खिलाडिय़ों के अभ्यास पर पूरा ध्यान दे रही है। इस लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में खेल मैदान के लिए जिला कलक्टर को पत्र भेजकर जमीन की मांग की है।

ताकि जिला क्रिकेट एसोसिएशन वहां खिलाडिय़ों को अभ्यास करा सके। उन्होंने कहा कि टोंक में मैदान में सुविधाएं कम होने के बावजूद अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।

इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सचिव महेन्द्र शर्मा और टोंक के अध्यक्ष लक्ष्मण छंगानी थे। विशिष्ट अतिथि रामसिंह मुकुल, सचिव विवेक व्यास, चित्तौडगढ़़ के सचिव शक्तिसिंह, कोच इम्तियाज खान, खलील अहमद, बैनी गुर्जर, स्कोरर ओ. पी. शर्मा, मोईनउल्लाह, अम्पायर गजानंद वशिष्ट, यूनुस खान, दिव्यांग खिलाड़ी रोहन रघुवंशी और महावीर शर्मा थे।

मंच संचालन डी. डी. गुप्ता ने किया। इम्तियाज ने बताया कि समारोह में दो दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही भारतीय दिव्यांग टीम में शामिल हुए रोहन और महावीर का सम्मान किया गया।

Hindi News / Tonk / चोट के बाद अभ्यास मैच खेल रहा हूं, जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी-खलील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.