वर्ही कार्यक्रम में सामान्य महिला सरपंच पद के दस दावेदारों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिनसे आम जनता एवं कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से डिग्गी के विकास के सम्बंध में दावेदारों से एजेंडा पूछा। वहीं दावेदारों से नागरिको ने भी कस्बे के विकास को लेकर कई सवाल-जवाब किए।
वहीं कस्बे के विकास को लेकर अधिकांश प्रत्याशियों का एवं नागरिकों का पेयजल, सडक़, नाली, साफ-सफाई सहित ग्राम विकास के कई मुद्दों पर सवाल-जवाब किए गए। चौपाल में डिग्गी ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाग लिया।
पोस्टर व बैनर हटवाए
अलीगढ़. पंचायती राज चुनाव के तहत प्रशासन ने शनिवार को कस्बे सहित क्षेत्र में लगे बैनर, पोस्टर होर्डिंग्स हटाए। कस्बे में शनिवार को अलीगढ़ पटवारी प्रहलाद गुर्जर के नेतृत्व में कार्मिकों ने मुख्य बाजार, लालचौक सब्जी मण्ड़ी चौराहा सहित गली-मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालय के बाहर दीवारों पर लगे सरपंच प्रत्याशियों के पोस्टर व बैनर, होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई की गई।
अलीगढ़. पंचायती राज चुनाव के तहत प्रशासन ने शनिवार को कस्बे सहित क्षेत्र में लगे बैनर, पोस्टर होर्डिंग्स हटाए। कस्बे में शनिवार को अलीगढ़ पटवारी प्रहलाद गुर्जर के नेतृत्व में कार्मिकों ने मुख्य बाजार, लालचौक सब्जी मण्ड़ी चौराहा सहित गली-मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालय के बाहर दीवारों पर लगे सरपंच प्रत्याशियों के पोस्टर व बैनर, होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई की गई।
चुनाव में एकजुट रहे
टोडारायसिंह. पंचायत चुनाव को लेकर विश्रामगृह में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में आगामी पंचायत चुनाव एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार की खामियां व प्रदेश सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद साहू, रामदयाल सुवालका, अरविंद सिंगोदिया, हनुमान सिंहल, पार्षद एम इस्लाम, कुलदीप कुलहरी, किशन फगोरिया समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।