टोंक

ठाकुरजी संग होगा पीपल का विवाह , लिखी लग्न पत्रिका

गांव गंगापुरा में पीपल विवाह को लेकर लग्न कार्यक्रम का आयोजित किया गया। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को पीपल विवाह को लेकर लग्न कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने वैदिक आचार्यों के सान्निध्य में पीपल की पूजा अर्चना की।
 

टोंकMay 02, 2023 / 08:48 pm

pawan sharma

ठाकुरजी संग होगा पीपल का विवाह , लिखी लग्न पत्रिका

निवाई. गांव गंगापुरा में पीपल विवाह को लेकर लग्न कार्यक्रम का आयोजित किया गया। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को पीपल विवाह को लेकर लग्न कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने वैदिक आचार्यों के सान्निध्य में पीपल की पूजा अर्चना की। पीपल विवाह का कन्यादान श्रद्धालु जयनारायण पोसवाल करेगे।

सरपंच ने बताया कि गांव देवपुरा में स्थित ठाकुरजी महाराज का 5 मई को पीपल विवाह के लिए ग्रामीणों की मौजूदगी में लग्न लिखा गया। पांच मई को गांव देवपुरा से गाजेबाजे के साथ ठाकुरजी बारात गांव देवपुरा पहुंचेगी। जहां जयनारायण पोषवाल सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ठाकुरजी की आरती कर स्वागत करेंगे।
बारात में देवपुरा के सैकड़ों ग्रामीण शामिल होगें। सरपंच ने बताया कि लग्न पत्रिका को लेकर गंगापुरा के में ग्यारह गणमान्य लोग गांव देवपुरा लेकर जाएंगे। जहां विधि विधान से लग्न झिलाने की रस्म पूरी की जाएगी। इस दौरान रामभजन, भागुता, छीतर, देवालाल, ओंकारमल, सुरज्ञान, हनुमान, गोवर्धन, राधाकिशन, केदार सहित कई लोग मौजूद थे।
स्कूल में सरस्वती मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना की

देवली. राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली में रविवार को भामाशाह बाकलीवाल ने अमोलक जैन की स्मृति में सरस्वती मंदिर का निर्माण करवाकर मूर्ति की स्थापना की। प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि भंवर देवी, महावीर जैन, धर्मचंद ,इन्द्रमल, विमल और महेंद्र ने मूर्ति की स्थापना की है।
विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की ओर से भामाशाह को स्मृति चिन्ह, सा$फा, शाल और उपहार दिया। एसडीएमसी सचिव रामप्रसाद प्रजापति, भगत ङ्क्षसह मीणा, भंवर लाल वैष्णव, आशुतोष मीणा मौजूद थे। नवल मंगल ने 21 एवं प्रेम जैन, इन्द्रा जैन ने इक्यावन सौ की राशि भेंट की।

Hindi News / Tonk / ठाकुरजी संग होगा पीपल का विवाह , लिखी लग्न पत्रिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.