साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं जनजागरण के लिए कस्बे में विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स बैनर लगवाए गए तथा पम्फलेट भी वितरित किए गए। इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने व 31 मार्च तक घरों में ही रहने की हिदायत दी गई।
चिकित्साप्रभारी डॉ. रामअवतार माली ने बताया कि जिन व्यक्तियों को खासी के साथ छींक बार-बार आ रही हो, ऐसे लोगों से एक मीटर की दूरी से बातचीत करें। वहीं खांसी व जुकाम से पीडि़त व्यक्ति खांसते व छींकते समय रूमाल से मुंह को ढके। साथ ही मास्क का प्रयोग करें। अनावश्यक रूप से मरीज भी अस्पताल आने से बचें। इस दौरान प्रशासन ने लोगों को साबुन से बार-बार हाथ धोने की सलाह दी। इस मौके श्रीराज साहू, सलीम देशवाली, कंवरपाल गुजर्र, राजेश गौड़, विमल जैन आदि मौजूद रहे।