एनएचएआई व डीआरडीओ करेगा स्थापित: पीएम केयर फंड की योजना के तहत टोंक सआदत अस्पताल में ट्रोमा यूनिट के सामने अस्पताल प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए जमीन आवंटित की गई है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए सिविल निर्माण कार्य एनएचएआई की ओर से कराया जा रहा है।
एनएचएआई की ओर से सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी सहित अन्य संसाधन का काम डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की ओर से किया जाएगा।
प्रदेश में होंगे 51 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित: स्टेट पब्लिक हेल्थ कॉर्डिनेटर डॉ रोशन मेंडे ने बताया कि राजस्थान में कुल 51 ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड के तहत स्वीकृत किए गए है। डॉ रोशन मेंडे ने सआदत अस्पताल टोंक के डिप्टी कंट्रोलर डॉ बीएल मीणा के साथ ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए उचित स्थान पर जमीन आवंटन में देरी के कारण निर्माण कार्य विलम्ब से शुरू हो पाया है। उन्होंने बताया कि अब यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 15 अगस्त से इस प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस ऑक्सीजन प्लांट से 1000 लीटर ऑक्सीजन का प्रति मिनट उत्पादन होगा। प्लांट से पाइप लाइन के जरिए सीधे अस्पताल में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा।