टोंक. शहर के घंटाघर के पास स्थित गांधी पार्क में आबादी क्षेत्र के पा एक निजी मोबाइल कम्पनी के लग रहे टावर का क्षेत्रवासियों ने विरोध कर नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार गांधी पार्क में लगाए जा रहे निजी कम्पनी के मोबाइल टावर लगाने का गत कई दिनों से कार्य चल रहा है, जिसके कार्य को रुकवाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने पूर्व में भी नगर परिषद को लिखित में शिकायत दी है, लेकिन अभी तक टावर लगाने का कार्य नहीं रूका है।
शुक्रवार को भी कोतवाली पुलिस के साथ टावर का काम करने आए कारीगर व इंजीनियरों को महिलाओं ने कार्य नहीं करने दिया ओर वहां पर धरना देकर बैठ गई। पुलिस व कम्पनी के लोगों ने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि इनकों नगर परिषद ने स्वीकृति दी है।
जवाब में महिलाओं ओर लोगों ने बताया कि टावर का काम शुरू होने से पहले ही क्षेत्र के लोगों की ओर से नगर परिषद में आपत्ति दर्ज करवा इसके काम को रोकने की मांग की जा चुकी है। जिला कलक्टर को भी इसके बारे में ज्ञापन दिया गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां से टावर का काम बंद करवाकर कहीं ओर लगाया जाएं।