14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: इंदिरा रसोई निर्माण का किया विरोध तो नगर परिषद ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा

शहर के जयपुर मार्ग इंदिरा सर्कल के पास छावनी क्षेत्र में नगर परिषद की और से नाले के पास सडक़ के किनारे इंदिरा रसोई बनाए जाने व अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई का मंगलवार को स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने विरोध किया।  

Google source verification

टोंक. शहर के जयपुर मार्ग इंदिरा सर्कल के पास छावनी क्षेत्र में नगर परिषद की और से नाले के पास सडक़ के किनारे इंदिरा रसोई बनाए जाने व अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई का मंगलवार को स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने विरोध किया। उन्होने कहा कि नगर परिषद टोंक इंदिरा रसोई का निर्माण परिषद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बना रही है। जिसकी सूचना मिलने के बाद समीप हो इंदिरा रसोई के उद्घाटन में पहुंची नगर परिषद आयुक्त अनिता खींचड़ वहां पहुंची।

यहां पर खीचड़ ने ठेकेदार को इंदिरा रसोई निर्माण का काम जारी रखने के निर्देश देते हुए पुलिस बल बुला लिया। मौके पर मौजूद नगर परिषद के पार्षद पार्षद शब्बीर अहमद, रमेश महावर, मुजीब अहमद, राष्ट्रवादी ऑटो यूनियन के अधक्ष अजमल खान आदि ने इंदिरा रसोई का विरोध कर रहे लोगों को समझाईश कर शांत किया।

सर्कल के पास सडक़ किनारे थडी व ठेला लगाने वाले स्थानीय व्यापारियों व लोगों का कहना है कि नगर परिषद टोंक ने ही वर्ष 2000 में 7 दुकानें खुली बोली लगाकर बेची गई थी। पिछले दस साल से लोगों वहां अपनी दुकानें बना ली है। अब वर्तमान में उनकी आजीविका का एक मात्र यही जरिया है। लेकिन हाल ही में नगर परिषद टोंक की और से इन दुकानों के नजदीक ही करीबन 30 फीट आगे सडक़ के समीप ही इंदिरा रसोई का निर्माण शुरू किया गया है।

वहीं नगर परिषद टोंक के अधिशाषी अभियंता राकेश शर्मा का कहना है कि वैसे तो सडक़ के दोनों और 20 फीट पैदल राहगीरों के लिए छोड़ा जाना चहिए। उल्लेखनीय रहे नगर परिषद टोंक की और से इंदिरा रसोई का निर्माण कराया जा रहा है जो सडक़ से सिर्फ 7 फीट दूर है।


– अतिक्रकमण से यातायात प्रभावित
नगर परिषद आयुक्त खिचड़ ने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुसार गरीब लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शहर के छावनी क्षेत्र में परिषद की जमीन पर इंदिरा रसोई का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जहां पर रसोई का निर्माण हो रहा उस क्षेत्र में सडक़ किनारे कई थडी व ठेलों ने आगे तक अपनी दुकाने लगा रखी थी, जिससे व्यवस्तम चौराहा होने व शहर में प्रवेश के लिए मुख्य प्रवेश स्थान होने के कारण यातायात प्रभावित रहता है। जिससे यहां पर कई बार जाम जैसे हालात हो जाते है। इस दौरान तहसीलदार भूमी अधिग्रहण प्रहलाद सिंह, नगर परिषद कर्मचारी अधिकारी सहित पुरानी टोंक थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी भेरू लाल चौधरी, आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

-आज से सात दिन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू,

शहर में अतक्रिमण के खिलाफ नगर परिषद की और से बुधवार को सुबह 6 बजे से अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत की जाएगी। आयुक्त खिचड़ ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। जिसमें अभी अस्थायी किए गए अतिक्रमण को हटाएं जाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्थायी अतक्रिमण को भी हटाए जाएगें। खीचड़ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले दो दिन तक शहर में माईक से मुनादी करवाई गई है। अतिक्रमी या तो स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले नही तो परिषद की और से अतिक्रमण ध्वस्त कर सामान जब्त की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि टीम को पाबंद किया गया है कि जहां से अतिक्रकमण हटाया जा रहा है वहां पर दुबारा अतिक्रमण की शिकायत नही आना चाहिए नही तो सम्बधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो अभियान के साद दिन पूरे होने के बाद भी कार्रवाई की जाएगी।


-यात्री प्रतिक्षालय का हो सकेगा उपयोग
क्षेत्र में यात्रियों के बैठने व रूकने के लिए परिषद की और से बनाए गए यात्री प्रतिक्षालय में मवेशियों के बैठे रहने व गंदगी के कारण उठने वाली दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा था जिससे यात्री प्रतिक्षालय भी अनुपयोगी साबित हो रहा था। परिषद की और से अब प्रतिक्षालय की साफ सफाई व धुलवाई भी करवाई गई है जिससे यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के साथ शहर को हरा-भरा बनाने के लिए स्थान का चयन कर पेड़ पौधे लगाए जाने के कार्य भी किए जाऐंगे।


टीके0911सीए. टोंक. शहर के इंदिरा गांधी सर्कल पर छावनी क्षेत्र में सडक़ किनारे थडी व ठेलों के अतिक्रमण को हटाती नगर परिषद की जेसीबी।

टीके0911सीबी. टोंक. शहर के इंदिरा गांधी सर्कल पर छावनी क्षेत्र में इंदिरा रसोई के निर्माण व अतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित आयुक्त व पुलिसकर्मी।

टीके0911सीसी. टोंक. शहर के इंदिरा गांधी सर्कल पर छावनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अपना सामान हटाते दूकानदार।