टोंक

2 अक्टूबर को बनास नदी पर होगा सामूहिक तर्पण का कार्य

कार्यक्रम के संयोजक डॉ पंडित पवन सागर ने बताया कि संस्थान की ओर से लगातार गत 9 वर्षो से सर्व हिंदू समाज के लिए सर्वजातीय सामूहिक तर्पण का आयोजन किया जा रहा है।

टोंकSep 26, 2024 / 03:54 pm

Santosh Trivedi

पंडित जगदीश नारायण स्मृति मंच और वैदिक शोध संस्थान की ओर से सकल समाज के लिए सर्वजातीय सामूहिक तर्पण के आयोजन को लेकर बुधवार को कंकाली माता मंदिर में सर्व हिंदू समाज की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पंडित पवन सागर ने बताया कि संस्थान की ओर से लगातार गत 9 वर्षो से सर्व हिंदू समाज के लिए सर्वजातीय सामूहिक तर्पण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को बनास नदी के तट पर सर्वजातीय सामूहिक तर्पण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अपने पूर्वजों व पित्रों के साथ साथ देश के शहीदों के लिए सामूहिक रूप से तर्पण किया जाता हैं। यह कार्यक्रम बनास नदी की नईं पुलिया के पास तट पर सुबह 7 बजे तर्पण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इसमें भागीदारी देवे। बैठक में कई समाज के पदाधिकरी सहित हिन्दू समाज के कई लोग मौजूद थे।
टोंक. फोटो. टोंक में सामूहिक तर्पण की तैयारी को लेकर गुरूवार को सर्व हिंदू समाज की बैठक में चर्चा करते हुए।

यह भी पढ़ें

खरीफ फसलों की MSP घोषित, अक्टूबर में होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन

Hindi News / Tonk / 2 अक्टूबर को बनास नदी पर होगा सामूहिक तर्पण का कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.