टोंक

निवाई सदर पुलिस ने बजरी से भरा ट्रेलर किया जब्त

सदर पुलिस ने गुंसी नाके पर अवैध बजरी खनन व परिवहन कर जयपुर की ओर जा रहे ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।

टोंकJul 26, 2021 / 07:03 am

pawan sharma

निवाई सदर पुलिस ने बजरी से भरा ट्रेलर किया जब्त

निवाई. सदर पुलिस ने गुंसी नाके पर अवैध बजरी खनन व परिवहन कर जयपुर की ओर जा रहे ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि शनिवार देरशाम को गांव गुंसी में पुलिस चौकी पर लगाए गए नाके पर अवैध बजरी भरकर आते ट्रेलर को रोककर पूछताछ की, जिस पर चालक ने सही जवाब नहीं दिया ।
जिससे ट्रेलर को चैक किया तो ट्रेलर में अवैध बजरी भरी हुई मिली, जिसके बाद चालक रामराज पुत्र श्योजी मीणा निवासी बडोदिया हिण्डोली बूंदी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया। चालक तथा मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
चैक पोस्ट से अवैध बजरी का ट्रक भगाकर ले गया चालक
निवाई. सदर थानान्तर्गत गांव गुंसी पुलिस चौकी पर अवैध बजरी से भरे जब्त ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया। इस मामले में सदर थाने में गुंसी चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि गुंसी चैक पोस्ट पर तैनात राजेन्द्र जाखड़ ने मामला दर्ज करवाया है कि 21 जुलाई की रात को वह चैक पोस्ट पर डयूटी कर रहा था।
चैक पोस्ट पर ही खनिज विभाग के फोरमैन रमेशचन्द भी मौजूद थे। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर रवन्ना चैक किया। रवन्ना में ट्रक का नम्बर लिखा हुआ था, उसमें और ट्रक के पीछे लिखे हुए नम्बर अलग-अलग थे। इस पर फोरमैन के निर्देश पर ट्रक को साइड में लगाकर ट्रक की चाबी ट्रक चालक राकेश से ले ली। शुक्रवार को सुबह 6 बजे ट्रक चालक ने ट्रक को अन्य चाबी से स्टार्ट कर भगा ले गया।

Hindi News / Tonk / निवाई सदर पुलिस ने बजरी से भरा ट्रेलर किया जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.