निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि बेहोश होने वाले राजाराम मीणा (25) और सौरभ कोली (26) निवाई आ रहे थे। इसी दौरान कार में पेट्रोल खत्म हो गया। तेज सर्दी से बचने के लिए दोनों ने सिगड़ी बना ली। इससे कार में गैस बन गई और अचेत होकर कार में बेसुध होकर गिर गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बाहर निकाला और निवाई ले गए। वहां चिकित्सकों ने टोंक के लिए रेफर कर दिया। जहां राजाराम मीणा की तबीयत बिगड़ने पर उसे सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां दोनों को होश आ गया।