अब तक 60 गिरफ्तार
अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश का कहना है कि इस मामले में अब तक 4 प्रकरण दर्ज कर 60 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल कराया गया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सभी पर राजकार्य में बाधा पहुंचाना, पुलिस हिरासत से भगाना, सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ का प्रयास करना सहित कई मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट के समरावता गांव के ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में 10 पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।कई गाड़ियों को फूंका
वहीं आईजी ओम प्रकाश का कहना है कि चुनाव से दौरान कई समर्थक बाहर से आए हुए थे, जिन्होंने अंधेरे का फायदा उठाकर पथराव कर दिया, जिसमें कई ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने दो सरकारी गाड़ियां, मोटर साइकिलों और अन्य निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। ऐसे में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह भी पढ़ें