अब तक 60 गिरफ्तार
बता दें कि राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक जिले के समरावता में विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी नरेश मीना सहित 60 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश के अनुसार इस मामले में नरेश मीणा को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में अलग-अलग जिलों में 25 मामले पंजीबद्ध हैं और वह स्थाई वारंटी है। उसकी सभी मामलों में गिरफ्तारी की जाएगी।समर्थकों ने किया बवाल
उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों ने एक दो स्थानों पर मार्गों पर रास्ता रोका, जिनको खुलवा दिया गया है। जिला पुलिस के 28 दल गठित किए गए हैं, अब तक 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा में विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के नगरफोट थाना क्षेत्र के समरावता गांव में ग्रामीणों द्वारा उनके गांव समरावता को उपखण्ड देवली से हटाकर उपखण्ड उनियारा में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने इस मांग को लेकर ग्रामीणों को साथ लेकर धरना शुरू कर दिया। नरेश मीणा ने वहां मौजूद एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी (आरएएस उपखण्ड अधिकारी मालपुरा) को थप्पड़ मार दिया।
यह भी पढ़ें
Naresh Meena Arrested: नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद जबरदस्त बवाल, भड़के समर्थकों ने आगजनी के साथ किया चक्का जाम
कई वाहन आग के हवाले
उन्होंने बताया कि बाद में वहां चल रहे धरनास्थल से नरेश मीना बाहर निकला, जिसको पुलिस बल ने हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बिठाया गया तो उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसका फायदा उठाकर वह फरार हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने दो सरकारी वाहन एवं सात निजी चौपहिया वाहनों और करीब 25 मोटर साइकिलों में आग लगा दी गई। साथ ही दो निजी वाहनों में तोड़फोड़ की गई। यह भी पढ़ें