दलअसल, राजस्थान उपचुनाव में देवली उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आज दोपहर में आपा खोते हुए मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद वहां हंगामा हो गया। इसका वीडियो सोशल मी़डिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
रविन्द्र सिंह भाटी ने क्या कहा?
बता दें, नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान मालपुरा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उस समय क्या घटनाक्रम रहा होगा, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन लोकतंत्र में इस तरह से किसी के साथ मारपीट करना, क्या वजह रही क्यों हुआ यह सारी चीज आने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन चुनाव में यथासंभव शांति बनाए रखनी चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि स्वतंत्र उम्मीदवार जब मैदान में उतरता है तो दोनों पार्टियां उसे दबाने का हर संभव प्रयास करती है। यह भी पढ़ें
SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को मिला करणी सेना का साथ, एकतरफा कार्रवाई होने पर दी ये चेतावनी
करणी सेना के अध्यक्ष ने किया समर्थन
इससे पहले श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने नरेश मीणा पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि, “नरेश मीणा के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का विरोध करेंगे। अगर नरेश मीणा के साथ एकतरफा कोई कार्रवाई हुई तो हम उनके समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे।”RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल
इधर, सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ प्रकरण को लेकर बुधवार दोपहर को मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया है।RAS अधिकारियों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले एसडीएम, एडीएम को गार्ड मुहैया कराया जाए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन करेंगे।