इसी बीच एक व्यक्ति ने कहा कि सरकारी मैडम हैं, उन्होंने ही फाड़ा है। इस पर नरेश मीणा ने पहले तो अपशब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद कहा- नरेश मीणा चुनाव लड़ रहे हैं, डरने की जरूरत नहीं है, कमजोर होने की जरूरत नहीं है। आपके पास मर्द है। मर्द आपके बीच खड़ा है, आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा।
सांसद हरीश मीणा ने कहा ‘उठाईगिरा और चोर’
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी संबोधन के दौरान सांसद हरीश मीणा ने नरेश मीणा जुबानी हमला किया। हरीश मीणा ने कहा, “ये भाड़े के लोग 10 को ही चले जाएंगे…जो आदमी कभी मुरारी लाल मीणा को गाली देता है, कभी प्रमोद जैन भाया को गाली निकालता है, कभी शांति धारीवाल को गाली देता है, छबड़ा में करण सिंह जी को हरा दिया…है कौन ये, क्या संस्कार है इसके…हमें ऐसे उठाईगिरों और चोरों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।” इधर, कांग्रेस ने बागी नरेश मीणा पर एक्शन लेते हुए आधिकारिक उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें