अब लगभग 3 वर्ष पूरे होने के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार अपने वादे अनुसार इस परियोजना के लिए कुल लागत की 50 प्रतिशत राशि व नि:शुल्क भूमि उपलब्ध नहीं करवा रही है। सांसद जौनापुरिया ने मांग रखी की कि प्रदेश सरकार इस परियोजना के लिए अपनी सहमती देकर परियोजना को शुरू करवाए।
सांसद ने रेल मंत्री को परियोजना की शर्त के अनुरूप 50 प्रतिशत राशि वहन करने व नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाने को निर्देशित करने को कहा है। सांसद ने निवाई में बनस्थली विद्यापीठ में करीब 18 हजार छात्राएं अध्ययनरत है। इसलिए निवाई-बनस्थली जंक्शन पर आने-जाने वाली सभी सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाए।