पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस कार्रवाई से अवगत कराते हुए बताया कि परिजन के सहयोग से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नामजद व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इधर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने प्रशासनिक निर्णय पर सहमति जताई, लेकिन समाज तथा गैर समाज के लोगों के असहमति जताने पर मामला बिगड़ गया। समाज तथा गैर समाज के लोग नाराजगी जताते हुए सीएससी टोडारायसिंह के सामने आकर धरना स्थल पर प्रदर्शन करने लग गए। इधर एबीवीपी के युवा छात्रों ने भी प्रदर्शन करते हुए बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
आंदोलन कर रहे समाज के लोगों ने मृतका के परिजनों को 2500000 आर्थिक सहायता और दोषी व्यक्तियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मृतका के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की पर अड़े रहे और धरना जारी रखा। धरना स्थल पर प्रशासन भी तैनात रहा।
गौरतलब है कि टोडारायसिंह तहसील की ढाणी में नाबालिग के साथ मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म ( gang rape ) के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी तथा शव को घर में फंदे से लटकाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। घटना के दौरान मृतका के परिजन (माता-पिता) घर में नहीं थे। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर टोडारायसिंह सामुदायिक चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया।