पिता जयपुर में करते हैं मजदूरी मृतका के पिता जयपुर में मजदूरी का कार्य करते हैं और उसकी मां डॉक्टर को दिखाने जयपुर गई थी। उस दौरान मृतका घर में अकेली थी। टोडारायसिंह थाना पुलिस को मौके से एक मोबाइल में भी मिला है। इसकी भी पुलिस द्वारा जांच जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोवर्धन लाल सोकरिया, वृताधिकारी मालपुरा जयसिंह नाथावत, तहसीलदार कपिल शर्मा टोडारायसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजनों की रिपोर्ट के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं मानते हुए प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह जताया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।
मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग इधर घटना को लेकर बैरवा समाज में आक्रोशा है, उन्होंने उपखंड व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर पुलिस कार्रवाई से पहले मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग पर अड़ गए और उनका कहना है कि आश्वस्त करने के बाद ही पुलिस कार्रवाई के लिए परिजनों की ओर से रिपोर्ट भी दी जाएगी। फिलहाल समाज के लोग सामुदायिक चिकित्सालय के सामने धरना देकर बैठ गए हैं। इधर प्रशासन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
इसी तरह डूंगरपुर में भी एक विवाहिता फंदे से लटकी मिली। सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सूरजगांव रोत वाडा में घटना हुई। मृतका पायल पत्नी रूपचंद मोनिया की शादी 4 माह पूर्व ही हुई थी।