टोंक

video: पूरी रात सीएचसी के बाहर धरने पर बैठे रहे परिजन व समाज के लोग, पोस्टमार्टम के बाद भी नही लिया लडक़ी का शव

Minor Suicide नाबालिग के साथ मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी तथा शव को घर में फंदे से लटकाने का मामला दर्ज हुआ है। घटना को लेकर मृतका के गांव में सनसनी फैल गई। वही समाज के आक्रोशित लोग सीएचसी टोडारायसिंह में एकत्र होकर मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। लेकिन पोसटमार्टम के बाद भी परिजन व समाज के लोगों ने शव लेने से इंकार कर दिया ओर मुआवजे की मागं को लेकर देर रात को सीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए। इधर प्रशासन ने मृतका के शव को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ के बीच रखवाया है।

टोंकJul 12, 2019 / 10:03 am

pawan sharma

video: पूरी रात सीएचसी के बाहर धरने पर बैठे रहे परिजन व समाज के लोग, पोस्टमार्टम के बाद भी नही लिया लडक़ी का शव

टोडारायसिंह. टोंक जिले के टोडारायसिंह तहसील की ढाणी में नाबालिग के साथ मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म Gang rape के बाद उसकी हत्या कर दी तथा शव को घर में फंदे से लटकाने का मामला दर्ज हुआ है। घटना के दौरान मृतका के परिजन (माता-पिता) घर में नहीं थे।
 

सूचना पर देर रात मौके पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर टोडारायसिंह सामुदायिक चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। इधर, गुरुवार सुबह से समाज के आक्रोशित लोग एकत्र होकर पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अड़ गए। करीब छह घंटे बाद परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम हुआ।
 

read more: video: फंदे से झुलती मिली दलित किशोरी, भडक़ उठे समाज के लोगों ने उठाया ऐसा कदम, 10 लाख रुपए की कर डाली मांग

 

थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया बुधवार देर रात थाना क्षेत्र की एक ढाणी के एक मकान में नाबालिग लडक़ी Minor girl का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से झुलता मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच शव को बरामद कर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता जयपुर में मजदूरी का कार्य करते है।
 

वही उसकी मां भी मंगलवार को छोटे बच्चों के साथ डॉक्टर को दिखाने जयपुर गई हुई थी। मृतका की बड़ी की शादी हो गई, शेष दोनों छोटे भाई-बहिन भी मां के साथ जाने के कारण वह घर में अकेली थी। बुधवार देर शाम मां के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई।
 

read more:घर पर दलित परिवार की नाबालिक लडक़ी का फंदे से लटका शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

 

मकान में कमरे का दरवाजा भीतर से बंद होने पर अन्य परिजनों की सहायता से दरवाजा तोडकऱ भीतर देखा। जहां नाबालिग का शव संदिग्धवस्था में छप्पर पर लगे बांस से दुपट्टे के सहारे फंदे से झुलता मिला, लेकिन कमरे की खिडक़ी खुली थी। घटना स्थल पर अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल भी मिला है।
 


इधर, गुरुवार को करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद मृतका के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मालपुरा निवासी रज्जाक, कल्लू व मुण्डिया निवासी गोकुल समेत तीन-चार अन्य युवकों ने उसकी पुत्री को घर में अकेला पाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार Minor gang rape किया तथा विरोध करने पर मारपीट व चेहरे पर केमिकल डालकर उसकी हत्या कर दी तथा गुमराह करने की दृष्टि से दुपट्टे के सहारे छप्पर पर लगे बांस से शव को लटका दिया।
 

read more: कोहराम में बदल गई शादी की पहली सालगिरह की खुशियां! पिता बोला- दामाद ने मारने के बाद छत से लटका दिया बेटी को

 

 

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
घटना को लेकर मृतका के गांव में सनसनी फैल गई। वही समाज के आक्रोशित लोग सीएचसी टोडारायसिंह में एकत्र होकर मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अड़ गए।
 

बैरवा समाज के मूलचंद बैरवा, पूर्व पार्षद टोंक अशोक बैरवा, पूर्व डीआर दुर्गालाल बैरवा, पूर्व सरपंच मोर लक्ष्मीनारायण बैरवा, गोपाल बैरवा, नानूलाल बैरवा, राहूल बैरवा समेत टोडारायसिंह, टोंक व मालपुरा क्षेत्र के बैरवा समाज के लोग सीएचसी टोडा के सामने धरने पर बैठ गए।
 

इधर, घटना के बाद कार्यवाह उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोवर्धन लाल सोकरिया, पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह नाथावत मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंच गए।

 

करीब छह घंटे की समझाइश व मशक्कत के बाद मृतका के पिता ने दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने मृतका के परिवार को करीब 10 लाख रुपए मुआवजा तथा वारदात में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
 

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मेडिकल बोर्ड (तीन डॉक्टर की गठित टीम) से पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने परिजनों की ओर से दर्ज रिपोर्ट व घटना स्थल पर मिले मोबाइल के आधार जांच कार्रवाई शुरू की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच मेडिकल रिपोर्ट के बाद हो पाएगी।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news

Hindi News / Tonk / video: पूरी रात सीएचसी के बाहर धरने पर बैठे रहे परिजन व समाज के लोग, पोस्टमार्टम के बाद भी नही लिया लडक़ी का शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.