मंत्रालयिक कर्मचारियों का 14 दिन भी जयपुर में धरना जारी रहा, जिसके चलते मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, पंचायत समिति, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य सभी कार्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है।
उपखंड अधिकारी उपखंड अधिकारी महिपाल ङ्क्षसह ने बताया कि महंगाई राहत शिविर अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन तीन स्थाई कैंप एवं ग्राम पंचायत वाइज व शहरी क्षेत्र में वार्ड वाइज शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक अन्नपूर्णा योजना में 7225, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8471, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में 8471, कृषि विद्युत लाभ योजना में 129, घरेलू विद्युत योजना में 6608, गैस योजना में 2916, कामधेनु योजना में 4489, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3825, मनरेगा योजना में 3495 एवं शहरी के्रडिट कार्ड योजना में 1047 लोगों का पंजीयन किया जाकर गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
रजिस्ट्री व दस्तावेजों का पंजीयन रुका, राजस्व का नुकसान पीपलू. प्रदेशभर में चल रही मंत्रालयिक और राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पिछले दो सप्ताह से पंजीयन कार्यालय में किसी भी दस्तावेज का पंजीयन नहीं हो सका है। इससे किसान और प्रॉपर्टी कारोबारी काफी परेशान हैं। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से राजकोष में करोड़ों का नुकसान हो रहा है। रजिस्ट्री कराने वाले तहसील के चक्कर काट रहे हैं। पंजीयन कक्षों में ताला लगा मिलता है। अप्रेल-मई में तहसील कार्यालय में पूरे वर्ष की तुलना में सबसे अधिक पंजीयन कार्य होते हैं।