जहां उन्हें एक गाड़ी के शीशे टूटे हुए नजर आए, लेकिन मौके पर उन्हें कोई नहीं मिला। लीज नाका इंचार्ज संदीपसिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार की देर रात को खनिज विभाग के फ ोरमैन जेपी मीणा पुलिस कर्मियों के साथ दो वाहनों में सोहेला के समीप अवैध बजरी का स्टॉक देखने लेकर गए थे।
इधर, खनिज विभाग के फ ोरमैन जेपी मीणा ने दूरभाष पर बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। रात को वह टोडारायसिंह क्षेत्र में कार्रवाई के लिए गया हुआ था।
रात को सोहेला में दो कारों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिली थी जिस पर जाप्ते के साथ मौके पहुंचा था। जहां एक ढाबे के सामने जीप खड़ी मिली, जिसके शीशे टूटे हुए थे, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
दातारसिंह, थानाधिकारी, बरोनी