टोंक

पीहर जा रही वृद्धा का बेग छीन भागे नकाबपोश बाइक सवार

राखी त्योहार मनाने जा रही वृद्ध महिला का घाड़ थाना क्षेत्र के डाटून्दा मोड़ से अज्ञात दो बाइक सवार जेवरात-कपड़ों से भरा बेग छीन फरार हो गए।

टोंकAug 22, 2021 / 07:50 am

pawan sharma

पीहर जा रही वृद्धा का बेग छीन भागे नकाबपोश बाइक सवार

दूनी .राखी त्योहार मनाने धुवांखुर्द जा रही वृद्ध महिला का शुक्रवार दोपहर घाड़ थाना क्षेत्र के डाटून्दा मोड़ से अज्ञात दो बाइक सवार जेवरात-कपड़ों से भरा बेग छीन फरार हो गए। वृद्धा के साथ आए परिजन ने ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार आरोपी की देर शाम तक तलाश की नहीं मिलने पर पुलिस थाने में पहुंच आपबीती बताई।
उल्लेखनीय है कि पीडि़त महिला बरदीपुरा, गाड़ोली थाना जहाजपुर जिला भीलवाड़ा निवासी जगदीशी (70) पत्नी चन्दा नाथ है। पीडि़ता जगदीशी अपने देवर के पुत्र सुरेन्द्र नाथ के साथ मोपेड़ पर सवार होकर अपने ससुराल से पीहर धुवांखुर्द जा रही थी, डाटून्दा मोड़ के पास देवर का पुत्र सुरेन्द्र मोपेड़ रोक शौच करने लगा।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश दो युवकों ने वृद्धा से छीना-झपटीकर जेवरात एवं कपड़ों से भरा बेग छीनकर फरार हो गए। पीड़ीत वृद्धा ने बताया की कपड़े के बेग में हजारों कीमत की 750 ग्राम चंादी की कनकती व कपड़े रखे थे।
घटना के बाद पीड़ीत वृद्धा सुरेन्द्र के साथ पहाडिय़ों सहित आस-पास भटक आरोपी की तलाश करती रही, नहीं मिलने पर अपने पीहर धुवांखुर्द चली गई। इसके बाद देवर का पुत्र सुरेन्द्र तो अपने गांव बरदीपुरा चला गया।
वहीं वृद्धा पीहर से परिजनों को लेकर वापस घटनास्थल पर आई और फिर से आरोपी की तलाश की, कही सुराग नहीं लगा। इसी दौरान भटकती वृद्धा को देख निकल रहे एक ग्रामीण ने उससे घटना की जानकारी ली और उसे पुलिस थाने में पहुंचाया, जहां वृद्धा ने थानाप्रभारी को आपबीती सुना कार्रवाई की मांग की।
वृद्धा ने थाने में आकर हुई घटना की जानकारी दी है। वृद्धा आरोपी के हुलिए एवं बाइक को सही प्रकार से पहचान नहीं पाई। वृद्धा को मोपेड़ पर बैठाकर धुवांखुर्द छोडऩे आए देवर के पुत्र सुरेन्द्र को बुलवाया गया है, उसके आने के बाद सम्पूर्ण जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। भंवरलाल मीणा थानाप्रभारी, घाड़
टक्कर मारने का मामला दर्ज

टोंक. गांव मोटूका में हाईवे पर लीजधारक चैकपोस्ट पर तैनात दो कर्मचारियों के टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि लीजधारक नाका इंचार्ज संदीपसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया कि शनिवार सुबह चार बजे मोटूका चैकपोस्ट स्थित नाके पर अवैध बजरी की रोकथाम के लिए तैनात थे।
इसी दौरान बजरी से भरे तीन ट्रकों को रुकवाया, लेकिन वह ट्रक भगाकर ले गए और ट्रकों के साथ चल रही कार की टक्कर से अमित सिंह पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी नीम का थाना सीकर और सतीशसिंह पुत्र रामसिंह निवासी धौलपुर के चोटें आई है, जिनका टोंक के एक निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में 15-16 जनों के विरुद्ध मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Tonk / पीहर जा रही वृद्धा का बेग छीन भागे नकाबपोश बाइक सवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.