scriptमदरसा पैराटीचर्स जयपुर में आज करेंगे मदरसा बोर्ड का घेराव, धरने को मिला शहर के लोगों का समर्थन | Madarsa Parritechs will organize seminary Board in Jaipur | Patrika News
टोंक

मदरसा पैराटीचर्स जयपुर में आज करेंगे मदरसा बोर्ड का घेराव, धरने को मिला शहर के लोगों का समर्थन

Madarsa paratichars मदरसा पैराटीचर्स का धरना रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को नियमित करने तथा मनदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जयपुर में मदरसा बोर्ड का घेराव करेंगे।

टोंकJul 29, 2019 / 09:51 am

pawan sharma

madarsa-parritechs-will-organize-seminary-board-in-jaipur

मदरसा पैराटीचर्स जयपुर में आज करेंगे मदरसा बोर्ड का घेराव, धरने को मिला शहर के लोगों का समर्थन

टोंक. नियमित करने तथा मनदेय बढ़ाने की मांग को लेकर घंटाघर के समीप चल रहा पैराटीचर्स का धरना रविवार को सातवे दिन भी जारी रहा। वहीं दो दिन से चल रही मोहम्मद विकार तथा मोहसीन रशीद की हड़ताल रविवार शाम नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन ने जूस पिलाकर तुड़वा दी।
अब पैराटीचर्स सोमवार को जयपुर में मदरसा बोर्ड का घेराव करेंगे। इसको लेकर पैराटीचर्स ने तैयारी की। ये धरना गत 22 जुलाई से चल रहा था। मदरसा पैराटीचर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में कई विभागों के संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाया, लेकिन मदरसा पैराटीचर्स को नजर अंदाज किया।
जबकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र में कहा था कि वे राज्य सरकार बनाने के बाद पैराटीचर्स को नियमित करेंगे। सरकार बनने के बाद भी उनकी अनदेखी बरती गई। ऐसे में प्रदेशभर में मदरसा पैराटीचर्स ने सामूहिक अवकाश लेकर धरना शुरू कर दिया।
उनके धरने को राशेदा राहत, मोइनुद्दीन निजाम, राकांपा के अजमल खान, फिरोज खान आदि ने समर्थन दिया। इधर, शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठे विकार तथा मोहसीन को सभापति ने जूस पिलाया। इस दौरान मुदस्सर खान, नाहिद बानो, अबुल हसन, वसीम, शैला, फारुक, सोहेल आदि मौजूद थे।
एएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
मालपुरा.समग्र विचार मंच का प्रतिनिधि मंडल रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधनलाल से मिलकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की।

मंडल में राजकुमार जैन, गोविन्द नारायण विजय, पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोतम सैनी, सत्यनारायण शर्मा, प्रहलाद शर्मा, सत्यनारायण विजय ने बताया कि शनिवार देर शाम टोडारायसिंह रोड से घारेड़ा गांव से डिग्गी कल्याणजी के दर्शनों के लिए आ रहे पदयात्रियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने डीजे व जनरेटर बंद कराने को लेकर डराने घमकाने व प्रताडि़त करने का प्रयास किया।
पदयात्रियों ने इस मामले की जानकारी शहर में पहुंच कर लोगों को देने पर पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई। पुलिस ने भी यात्रियों के साथ धमकाने की कार्रवाई की।

TonkNews in Hindi, tonk Hindi News

Hindi News / Tonk / मदरसा पैराटीचर्स जयपुर में आज करेंगे मदरसा बोर्ड का घेराव, धरने को मिला शहर के लोगों का समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो