टोंक

जयकारों के साथ निकाली भगवान आदिनाथ की रथयात्रा

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्म जयन्ती पर मंगलवार को आदिनाथ जैन मंदिर से बैण्ड-बाजों के साथ रथयात्रा निकाली गई।

टोंकMar 18, 2020 / 07:19 pm

Vijay

जयकारों के साथ निकाली भगवान आदिनाथ की रथयात्रा

मालपुरा. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्म जयन्ती पर मंगलवार को आदिनाथ जैन मंदिर से बैण्ड-बाजों के साथ रथयात्रा निकाली गई। आदिनाथ जयन्ती पर सुबह मन्दिर में मुनि चंचल सागर के सान्निध्य में महामस्तकाभिषेक हुआ, जिसमें आदिनाथ भगवान का प्रथम कलशाभिषेक करने का सौभाग्य भागचंद, पारस चंद चांदसेन वालें को, द्वितीय कलश प्रेम चंद, पदम चंद सोगानी को तथा शांतिधारा करने का सौभाग्य धूपचंद साखून वालों को मिला।
वहीं शाम महाआरती का सौभाग्य त्रिलोक चंद, कैलाश चंद कालेडा वालों को मिला। सुबह आदिनाथ मन्दिर से बैण्ड-बाजों व शाही लवाजमें के साथ विशाल रथयात्रा रवाना हुई, जो माणक चौक बाजार, नवीन मण्डी, सुभाष सर्किल पहुंची जहां पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
रथयात्रा समारोह स्थल पहुंची जहां दोपहर में आदिनाथ विधानमण्डल का आयोजन किया गया। आदिनाथ जयन्ती की पूर्व संध्या पर भगवान आदिनाथ के विवाह कार्यक्रम का मंचन किया गया। भगवान के विवाह मंचन पर बारात निकाली गई, जिसमें जैन समाज के महिला-पुरुषों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। समारोह में रवि कुमार जैन, कृष्णकान्त जैन, विमल डेठाणी, पवन सूराशाही, विमल जैन, प्रकाश चन्द पाटनी सहित समाज के कई श्रद्धालुओं मौजूद रहे।
भगवान आदिनाथ का हुआ पंचामृत अभिषेक
निवाई.मुनि सकलकीर्ती ससंघ के सान्निध्य में नसिया जैन मंदिर पर मंगलवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जयंती पर विभिन्न अनुष्ठान हुए। विमल जौला ने बताया कि आदिनाथ जयंती महोत्सव पर श्रद्धालुओं ने भगवान आदिनाथ शांतिनाथ के अभिषेक एवं शांतिधारा कर पूजा अर्चना की।
महोत्सव में महावीर पराणा, राजेश कुमार, विमल पाटनी सहित कई लोगों ने श्रीजी का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की। इसी प्रकार अग्रवाल जैन मंदिर में आदिनाथ जयंती मनाई गई, जहां अमित कटारिया व अशोक जैन सहित कई श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान मुनि सकलकीर्ती का दोपहर में कौथून के लिए मंगल विहार हुआ।

Hindi News / Tonk / जयकारों के साथ निकाली भगवान आदिनाथ की रथयात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.