टोंक

सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

पानी की निकासी नहीं होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र के ताला लगा दिया और सरपंच व सचिव को कई घंटे तक बन्द रखा।

टोंकAug 07, 2021 / 07:49 am

pawan sharma

सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

देवली. उपखंड के बीजवाड ग्राम में पानी की निकासी नहीं होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र के ताला लगा दिया और सरपंच व सचिव को कई घंटे तक बन्द रखा। बाद में सडक़ पर जमा पानी की निकासी जेसीबी लगाकर पुलिस की मौजूदगी में करवाने पर ताला खोला गया।
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पंचायत में जाकर सलारी रोड और ग्राम में हो रहे कीचड़ से पानी की निकासी को लेकर सरपंच ओर सचिव से बात कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लग गए इस बात को लेकर वहा खड़ी महिलाएं सरपंच और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई।
जिससे ग्रामीण भडक़ गए। इस बीच ग्रामीणों ने राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पंचायत सरपंच भंवर लाल कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी नाथू सिंह और सहायक रामकुंवार मीणा को पंचायत में बन्द कर ताला लगा दिया। पूर्व में भी पंचायत में नरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी जिसके बाद जिला परिषद की टीम कुछ दिनों पूर्व निरीक्षण किया था।
वही सरपंच ने भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। गुरुवार को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भवन के ताला लगा दिया । सरपंच की सूचना पर तीन घंटे बाद देवली पुलिस थाने की टीम ने मौके पर पहुंच कर सरपंच और आक्रोशित ग्रामीणों में वार्ता करवाई। जेसीबी मशीन मंगवाकर सडक़ मार्ग का पानी निकालने की कार्रवाई की। उसके बाद सरपंच और सचिव को राजीव गांधी सेवा केन्द्र से बाहर निकाला।
मुआवजा दिलवाने की मांग
देवली. देवली-उनियारा विधायक हरीश चन्द्र मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में अतिवृष्टि से जानमाल एवं फसलों में हुए भारी नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करवा कर उचित मुआवजा दिलवाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
पत्र में बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के घाड़ थाना क्षेत्र के बहलड़ी ग्राम में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सीता देवी, कृष्णा एवं रिंकू गुर्जर एवं अलीगढ़ क्षेत्र के बामनिया ग्राम निवासी गिर्राज गुर्जर की पानी में बहने से मृत्यु हो गई है।
साथ ही क्षेत्र में कई गरीबों के कच्चे-पक्के मकान ढह गए हैं एवं पशु पानी में बह गए हैं। अतिवृष्टि के कारण विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है एवं फसलें पानी में डूबने के कारण नष्ट हो गई है। पत्र में मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा सहित जिले में जानमाल एवं किसानों की फसलों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करवाकर अतिवृष्टि से पीडि़तों को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

Hindi News / Tonk / सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.