आखिर अस्पताल प्रशासन ने अब विधायक सचिन पायलट को विधायक मद या मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड से सआदत अस्पताल में ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर के सफल संचालन के लिए नई सी-आर्म मशीन सहित फ्रेक्चर टेबल,, एलईडी ओटी लाइट, कॉटरी मशीन (चिरा लगाने के बाद खून रोकने की मशीन)उपल्ब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है।
सआदत अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ अरविन्द लुनीवाल ने बताया कि ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर में स्थित सी-आर्म मशीन ऑपरेशन के दौरान बंद व हैंग हो जाती है। कई बार तो मशीन में ऑपरेशन के समय ऐसा तीन से चार बार हो जाता है। ऐसा होने पर मशीन को फिर से चालू करना पड़ता है, जिससे एक घंटे के ऑपरेशन में करीब दो से ढाई घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है।
25 से 30 ऑपरेशन हर माह
सआदत अस्पमाल में ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर में एक सप्ताह में बुधवार व शनिवार को दो दिन ऑपरेशन-डे के होते है, जिसमें तीन से पांच ऑपरेशन दो दिन में किए जाते है। कभी कभी ऑपरेशन की संख्या अधिक भी हो जाती है। इस तरह एक माह में औसतन 25 से 30 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन होते है।
सआदत अस्पमाल में ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर में एक सप्ताह में बुधवार व शनिवार को दो दिन ऑपरेशन-डे के होते है, जिसमें तीन से पांच ऑपरेशन दो दिन में किए जाते है। कभी कभी ऑपरेशन की संख्या अधिक भी हो जाती है। इस तरह एक माह में औसतन 25 से 30 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन होते है।
इस काम आती है सी-आर्म मशीन
विशेषज्ञों के अनुसार ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर में सी-आर्म मशीन हड्डी से जुड़े ऑपरेशन के काम में आती है। सी-आर्म मशीन के माध्यम मरीज के फ्रेक्चर वाले हिस्से में रॉड, स्क्रू, , तार, व प्लेट आदि डाला जाता है। इस मशीन के जरिये विभिन्न कोणों से टेबल में लेटे या बैठे-बैठे मरीज का एक्सरे होता है।
विशेषज्ञों के अनुसार ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर में सी-आर्म मशीन हड्डी से जुड़े ऑपरेशन के काम में आती है। सी-आर्म मशीन के माध्यम मरीज के फ्रेक्चर वाले हिस्से में रॉड, स्क्रू, , तार, व प्लेट आदि डाला जाता है। इस मशीन के जरिये विभिन्न कोणों से टेबल में लेटे या बैठे-बैठे मरीज का एक्सरे होता है।
कई बार करा चुके है मरम्मत
ऑपरेशन थियेटर के लिए टोंक में पूर्व विधायक रहे महावीर जैन ने एमएलए फंड से 14 वर्ष पूर्व सआदत अस्पताल में नई सीआर्म मशीन दी थी, जो अब काफी पुरानी होने के कारण पिछले सात सालों से आए दिन खराब होने लगी है। खराब होने के बाद मशीन को कई बार ठीक भी कराया गया है, लेकिन पुराना मॉडल होने के कारण इसको सही करने मे भी कई परेशानियां आ रही है।
ऑपरेशन थियेटर के लिए टोंक में पूर्व विधायक रहे महावीर जैन ने एमएलए फंड से 14 वर्ष पूर्व सआदत अस्पताल में नई सीआर्म मशीन दी थी, जो अब काफी पुरानी होने के कारण पिछले सात सालों से आए दिन खराब होने लगी है। खराब होने के बाद मशीन को कई बार ठीक भी कराया गया है, लेकिन पुराना मॉडल होने के कारण इसको सही करने मे भी कई परेशानियां आ रही है।
मंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं मिली सआदत अस्पताल के अधिन नए भवन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन करने आए तात्कालीन चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने समारोह के दौरान मंच से सआदत अस्पताल में नई सी-आर्म मशीन देने की घोषणा की थी। लेकिन मशीन नही मिली।