टोंक

विधायक ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण व शिलान्यास, किसानों को सौंपे चेक

देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना ने उपखण्ड के एक दिवसीय दौरे पर रहे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधायक कोष से 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा-कक्ष का शिलान्यास विधायक हरीश चंद्र मीना के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।

टोंकJul 02, 2021 / 06:24 pm

pawan sharma

विधायक ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण व शिलान्यास, किसानों को सौंपे चेक

देवली. देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना ने उपखण्ड के एक दिवसीय दौरे पर रहे।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधायक कोष से 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा-कक्ष का शिलान्यास विधायक हरीश चंद्र मीना के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान गणेश जाट ने की तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, नगर अध्यक्ष मुकेश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणावत, उप प्रधान महादेव मीना रहे।
ब्लॉक प्रवक्ता आकाश कंछल ने बताया कि इस दौरान विधायक ने नगर पालिका के दो कर्मचारियों का निधन हो जाने के पश्चात उनके आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र सौंपा। वहीं राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि के चेक आश्रितों को प्रदान किए।
कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव रामहंस मीणा ने बताया कि कृषि कार्य करने के दौरान मृत्यु हो जाने पर कृषि उपज मंडी समिति क्षेत्र में 10 जनों को आर्थिक सहयोग स्वरूप 2-2 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके बाद विधायक सांवतगढ़ पहुंचे।
वहां ग्राम पंचायत के बाहर पानी जमा होने का मौका निरीक्षण किया तथा जनसुनवाई करते हुए दिवंगत सरपंच दुर्गा लाल मीणा के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राजकीय.उ.मा.वि पोल्याडा में विद्यालय भवन एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान सरपंच सरिता सुरेश मीणा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
दूनी में सरपंच ने सौंपा मांग पत्र
दूनी. विधायक हरीश मीणा ने तहसील मुख्यालय स्थित नवनिर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया। समारोह को देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट, उपप्रधान महादेव मीणा व सरपंच रामअवतार बलाई ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान सरपंच बलाई सहित पंचायत टीम ने विधायक मीणा को 51 किलो फूलों की माला एवं दुपट्टा पहना स्वागतकर एसडीओ कार्यालय, ट्रोमा अस्पताल खोलने सहित राउमावि में विज्ञान एवं कृषि संकाय खोले जाने, सरोली में संचालित बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय को दूनी में स्थानांतरित किए जाने की मांग की।
इससे पहले विधायक सहित अतिथियों ने राजकीय आयुर्वेदीक चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान चिकित्साप्रभारी डॉ. हरिप्रसाद भाटी ने आयुर्वेद चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी चिकित्सालय का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रार्थना-पत्र सौंपा। इसके बाद विधायक मीणा ने चांदसिंहपुरा में नवनिर्मित विद्यालय भवन, घाड़ में पेयजल टंकी, बरड़ा ढाणी में विद्यालय भवन, चंदवाड़ एवं सतवाड़ा विद्यालय भवन का लोकार्पण किया।

Hindi News / Tonk / विधायक ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण व शिलान्यास, किसानों को सौंपे चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.